लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले: 24 घंटों में सामने आए 4658 नए केस, संक्रमितों की संख्या हुई 108 974

By भाषा | Updated: August 6, 2020 20:24 IST

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1, 08, 974 हो गयी है। इस तरह राज्य में एक दिन में संक्रमण और मौत के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम में जारी बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या 63 बतायी गयी।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4658 नये मामले सामने आये 61 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को 1918 हो गयी ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4658 नये मामले सामने आये जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को 1918 हो गयी । इस तरह राज्य में एक दिन में संक्रमण और मौत के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 43, 654 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 63, 402 लोग ठीक हो चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से बीते 24 घंटे में 61 और मौतों के साथ अब तक 1918 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1, 08, 974 हो गयी है। इस तरह राज्य में एक दिन में संक्रमण और मौत के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम में जारी बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या 63 बतायी गयी।

संक्रमण की वजह से बुधवार तक मृतकों की संख्या 1857 थी । बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 16 मौतें जौनपुर में हुईं। कानपुर नगर में दस, गोरखपुर में चार तथा प्रयागराज, अयोध्या और बरेली में तीन-तीन मौतें कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुईं । बुलेटिन के अनुसार अब तक सबसे अधिक 244 मौतें कानपुर नगर में हो चुकी हैं जबकि राजधानी लखनऊ में 125 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवायी ।

मेरठ में अब तक 114, आगरा में 100 तथा वाराणसी में 92 मौतें इस संक्रमण से हुईं । बुलेटिन में कहा गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 664 नये मामले लखनऊ से आये । कानपुर नगर में 447, वाराणसी में 281 और प्रयागराज में 197 नये मामले सामने आये । प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 87, 348 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 27, 97, 687 नमूनों की जांच हो चुकी है ।

बुधवार को 59, 846 नमूनों की जांच एंटीजन के जरिए और बाकी आरटी-पीसीआर एवं ट्रूनेट के जरिए की गयी । अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस समय प्रदेश में घर पर पृथक-वास में 14, 206 लोग रह रहे हैं जबकि 1282 लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जहां भुगतान के द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध है । इसके अलावा अर्द्धभुगतान व्यवस्था में 178 लोग इलाज करा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि अर्द्धभुगतान व्यवस्था व्यवस्था में होटलों में लक्षणविहीन लोग जहां रहते हैं, वहां सरकारी चिकित्सकीय टीम उन्हें चिकित्सा सुविधा देती है । बाकी समस्त मरीज हमारी त्रिस्तरीय व्यवस्था एल-1, एल-2, और एल-3 में अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं । उन्होंने बताया कि निगरानी का कार्य लगातार चल रहा है । कुल 46, 504 इलाकों में निगरानी का कार्य किया गया ।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है । प्रमुख कार्यालयों, प्रतिष्ठानें, सरकारी अस्पतालों और निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी है, जहां किसी भी व्यक्ति की प्रारंभिक स्क्रीनिंग की जा सकती है । अब तक 61, 350 कोविड हेल्पडेस्क बनाए गए हैं और इनके जरिए लक्षण वाले 3, 12, 972 लोगों को चिन्हित किया गया है । उनके नमूने की जांच करायी गयी है । उन्होंने बताया, ''कोविड हेल्पडेस्क उत्तर प्रदेश राज्य का अभिनव प्रयोग है । उसका हमें निरंतर लाभ मिल रहा है ।

कोविड हेल्पडेस्क पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और सैनेटाइजर उपलब्ध होता है । वहां जांच के बाद अगर किसी में लक्षण मिलता है तो उसे प्रतिष्ठान में आने से मना किया जाता है ताकि अन्य लोगों को किसी तरह के संक्रमण की आशंका ना रहे।’’ 

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक