नई दिल्लीः कोरोना के दैनिका मामलों में कमी को देखते हुए पूर्वोत्तर राज्य असम में सभी कोविड पाबंदियों को 15 फरवरी हटा दिया जाएगा। यहां तक कि रात्रि कर्फ्यू को भी खत्म किये जाने का फैसला लिया गया है। इसस बाबत मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि असम सरकार 15 फरवरी से राज्य में सभी सीओवीआईडी -19 प्रतिबंधों को वापस ले लेगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना सोमवार को जारी की जाएगी।
हटाए जानेवाले प्रतिबंधों में; हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में अनिवार्य COVID-19 परीक्षण सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही रात का कर्फ्यू भी वापस ले लिया जाएगा। असम सीएम सरमा ने ट्वीट में लिखा कि गोवा 15 फरवरी से हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में सभी COVID-19 अनिवार्य परीक्षण सुविधाओं को वापस ले लेगा।
असम सीएम ने ट्वीट में आगे बताया कि रात के कर्फ्यू, अन्य प्रतिबंधों सहित सामाजिक-धार्मिक समारोहों सहित सभी प्रतिबंध वापस ले लिए जाएंगे। 14 फरवरी को विस्तृत अधिसूचना।
असम में दैनिका मामलों में काफी कमी आई है। रविवार को राज्य में 79 नए मामले दर्ज किए गए। सकारात्मकता प्रतिशत 0.83 प्रतिशत है। रविवार को संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। राज्य में रिकवरी रेट 98.56 फीसदी है।