कॉर्बेट वर्ष भर के पर्यटन के लिए खुला

By भाषा | Updated: June 29, 2021 15:34 IST2021-06-29T15:34:51+5:302021-06-29T15:34:51+5:30

Corbett open for tours round the year | कॉर्बेट वर्ष भर के पर्यटन के लिए खुला

कॉर्बेट वर्ष भर के पर्यटन के लिए खुला

ऋषिकेश, 29 जून कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) मंगलवार से वर्ष भर पर्यटन के लिए खोल दिया गया। अभयारण्य के निदेशक राहुल ने यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि रिजर्व की पांच रेंज - गर्जिया, बिजरानी, धारा—झिरना ढेला व पांखरौ- को मंगलवार दोपहर से वर्ष भर के पर्यटन के लिए खोल दिया गया ।

सीटीआर में स्थित कुल 12 रेंज में से आठ पर्यटक ज़ोन हैं। राहुल ने बताया कि कॉर्बेट के खुलने से वन्यजीव प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और अभी तक पर्यटक दिन में सफारी के लिए 25 जिप्सी बुक करा चुके हैं जबकि शाम तक यह संख्या 50 से ज्यादा हो जाने की उम्मीद है ।

राहुल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कॉर्बेट को पर्यटकों से मिलने वाले राजस्व का काफी नुकसान हुआ लेकिन रोजमर्रा के खर्चे बने रहे। इन पांच रेंज के वर्षभर खुले रहने से कॉर्बेट व इस पर निर्भर लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है ।

कुछ दिन पहले उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड के दोनों टाइगर रिजर्व -कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व को वर्ष भर पर्यटन के लिए खोलने की घोषणा की थी।

हालांकि, वन्यजीव विशेषज्ञ इस बात का विरोध कर रहे हैं और उनका मानना है कि यह कदम रिजर्व में रहने वाले जानवरों के लिए अच्छा नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corbett open for tours round the year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे