लाइव न्यूज़ :

नवजोत सिद्धू को ‘पंजाब की सियासत का राखी सावंत’ कहन पर घिरे 'आप' नेता राघव चड्ढा, जानें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्या कहा

By भाषा | Published: September 17, 2021 8:55 PM

नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना पर “पंजाब की राजनीति का राखी सावंत” कहने पर राघव चड्ढा घिर गए हैं। कई यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराघव चड्ढा ने एक ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू को “पंजाब की राजनीति का राखी सावंत” कहा था।राघव चड्ढा के बयान पर विवाद मच गया है, सोशल मीडिया पर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलींं।

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) विधायक राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना पर “पंजाब की राजनीति का राखी सावंत” कहा। इसके बाद इस “नारीद्वेषी” टिप्पणी के लिये सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी।।

सिद्धू के “केंद्र के कृषि कानूनों को अधिसूचित” करने के लिये दिल्ली सरकार की आलोचना वाले एक वीडियो को ट्विटर पर अपनी पोस्ट के साथ संलग्न करते हुए चड्ढा ने ट्वीट किया, “पंजाब की सियासत के राखी सावंत- नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन के खिलाफ लगातार बोलने के लिये कांग्रेस आला कमान से डांट पड़ी है। इसलिए आज, बदलाव के लिये, वह अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़ गए। कल तक इंतजार कीजिए क्योंकि वह फिर से जोश के साथ कैप्टन के खिलाफ आरोप वाले बयान देंगे।”

सिद्धू ने वीडियो में कहा था, “किसानों का शोषण और उन फसलों पर भी कम कीमतें जहां एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की घोषणा की गई है-अरविंद केजरीवाल आपने निजी मंडी के केंद्रीय काले कानून को अधिसूचित किया! क्या इस अधिसूचना को रद्द कर दिया गया है या बहाना अब भी चल रहा है?”

राखी सावंत करने लगीं ट्विटर पर ट्रेंड

चड्ढा के ट्वीट के फौरन बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर राखी सावंत ‘ट्रेंड’ (साइट पर सुर्खियों में आ गईं) करने लगीं और इंटरनेट उपयोगकर्ता उनके समर्थन में आ गए और इस तुलना के लिये आप नेता की निंदा की।

आप की पूर्व सदस्य और फिलहाल कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि चड्ढा की टिप्पणी महिलाओं के प्रति दिल्ली में सत्ताधारी आप की मानसिकता दर्शाती है और उन्होंने इसकी तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच से की।

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक उपयोगकर्ता ने लिखा, “राखी सावंत- सबसे परिश्रमी जो अपने हर काम को शत प्रतिशत निष्ठा व प्रयास के साथ करती हैं, एक नीरस फ्लॉप शो को भी मनोरंजक बना देती हैं...।”

एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, “राखी सावंत होने में क्या गलत है जो आप उनका इस्तेमाल अपमान के लिये कर रहे हैं? ये घाघ संघी अपनी सच्चाई छिपाने के लिये कितने भी प्रयास कर लें, यह कभी-कभी बाहर आ ही जाती है।”

ट्विटर का उपयोग करने वाले एक अन्य शख्स ने लिखा, “अपनी राजनीतिक लड़ाई में महिला का नाम क्यों घसीटना है?” एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, “नारीद्वेषियों का भारतीय सियासत में दबदबा बरकरार है। किसी महिला का नाम घसीटे बगैर विरोधी की आलोचना नहीं की जा सकती। आपको शर्म आनी चाहिए राघव।”

इस बीच सिद्धू ने चड्ढा पर पलटवार करते हुए कहा कि आप नेता ने अब तक उनके सवाल का जवाब नहीं दिया है।

उन्होंने कहा, “कहते हैं कि इंसान का विकास कपिमानवों और वानरों से हुआ है, आपके दिमाग को देखते हुए राघव चड्ढा मेरा मानना है कि आपका विकास अब भी हो रहा है। आपने अब तक, कृषि कानूनों को आपकी सरकार द्वारा अधिसूचित किए जाने को लेकर किए गए मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

टॅग्स :राघव चड्ढानवजोत सिंह सिद्धूराखी सावंतअलका लांबाAam Aadmi Partyकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRajasthan Cabinet Expansion: उपचुनाव में करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी बने मंत्री, भाजपा ने खेला बड़ा दांव, जानें समीकरण

भारतMP Politics: एमपी में लोकसभा की 29 सीटों पर बिगड़े समीकरण,नफा-नुकसान किसका?

भारतएमपी में लोकसभा की 29 सीटों पर बिगड़े समीकरण,नफा-नुकसान किसका?

भारतब्लॉग: चुनावी साल में चुनौतियों का भी अंबार

भारतभारत न्याय यात्रा के प्रोमो वीडियो से स्मृति ईरानी के भाषण का अंश हटा, भारी विरोध के बाद कांग्रेस ने उठाया कदम

भारत अधिक खबरें

भारतमोदी-शाह की अगुवाई में हिन्दी की नई वैश्विक पहचान, अकारण हो रहा हिन्दी विरोध

भारतMadhya Pradesh: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, कंबल देने पर रेलवे कर्मचारी भोपाल के डॉक्टर पर हुए नाराज

भारतRailways: इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, गलत निकली सूचना

भारतBihar Politics News: जदयू में संभावित टूट को बचाना बड़ी चुनौती!, सीएम नीतीश कुमार के सामने कठिन परीक्षा, केसी त्यागी ने कहा- राजनीति में कोई दुश्मन नहीं

भारतMeera Manjhi: मीरा मांझी के घर पहुंचे पीएम मोदी, चाय पी और जाना हालचाल