ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या, भतीजा गंभीर रूप से घायल
By भाषा | Updated: November 23, 2021 23:09 IST2021-11-23T23:09:24+5:302021-11-23T23:09:24+5:30

ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या, भतीजा गंभीर रूप से घायल
जींद (हरियाणा), 23 नवंबर शहर के रोहतक रोड स्थित चौड़ी गली में मंगलवार सुबह बदमाशों ने अधांधुंध गोलीबारी कर एक ठेकेदार की हत्या कर दी। इस हमले में ठेकेदार का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपने छोटे भाई पर सवा चार साल पहले हुए जानलेवा हमले का मुख्य गवाह था।
शहर थाना पुलिस ने घायल भतीजे की शिकायत पर दर्जनभर लोगों को नामजद कर हत्या, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
चौड़ी गली निवासी ठेकेदार श्याम सुंदर (54) मंगलवार सुबह अपने आवास में बने कार्यालय के बाहर खड़े थे और चाय पी रहे थे। उनके साथ उसका भतीजा हन्नी भी मौजूद था। कार्यालय के अंदर की तरफ उनका बेटा अंकुश था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसी दौरान चौड़ी गली की तरफ से मास्क लगाए तीन युवक आए और अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें गोलियां लगने से श्याम सुंदर तथा उनका भतीजा हन्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों श्याम सुंदर को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देकर बदमाश रोहतक रोड की तरफ पैदल भाग निकले।
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ठेकेदार के प्रतिष्ठान पर हमलावरों ने दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसकी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मृतक के घायल भतीजे हन्नी की शिकायत पर पुलिस ने गांव पोखरी खेडी निवासी जुगती राम, उसके बेटे बलजीत, रोशन, सुभाष नगर निवासी धर्मेंद्र पहलवान, विजयंत, गांव दौलतपुर निवासी संजय उर्फ बत्तख, ठेकेदार गौरव उर्फ खुशीराम, अशोक, संदीप, कुलदीप, अजय के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।