ओडिशा के गंजम में ठेकेदार की हत्या

By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:34 IST2021-12-07T20:34:59+5:302021-12-07T20:34:59+5:30

Contractor murdered in Odisha's Ganjam | ओडिशा के गंजम में ठेकेदार की हत्या

ओडिशा के गंजम में ठेकेदार की हत्या

बरहामपुर, सात दिसंबर ओडिशा के गंजम जिले में धारदार हथियार से हमला करके 34 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य शख्स जख्मी हो गया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि खल्लीकोट ब्लॉक के भीकापाड़ा गांव के एक ठेकेदार अघारी नायक और उसका दोस्त सोमवार रात को सियालीपाड़ा-रायपाड़ा मार्ग पर बाइक से जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनके वाहन को रोक लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम दो लोगों ने उन पर हमला किया और भाग गए। नायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त को गंभीर हालत में बरहामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा।

खल्लीकोट थाने के निरीक्षक जगन्नाथ मल्लिक ने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Contractor murdered in Odisha's Ganjam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे