मुंबई मेट्रो कार शेड के लिए बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की जमीन पर विचार : राउत

By भाषा | Updated: December 18, 2020 18:12 IST2020-12-18T18:12:01+5:302020-12-18T18:12:01+5:30

Considering the land of Bandra-Kurla Complex for Mumbai Metro car shed: Raut | मुंबई मेट्रो कार शेड के लिए बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की जमीन पर विचार : राउत

मुंबई मेट्रो कार शेड के लिए बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की जमीन पर विचार : राउत

मुंबई, 18 दिसंबर शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में महाराष्ट्र सरकार के स्वामित्व वाली जमीन पर मेट्रो कार शेड बनाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है।

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राउत ने कहा कि विपक्ष को मेट्रो-3 कार शेड (जहां पर मेट्रो ट्रेन खड़ी की जाएगी) के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है जिसका भविष्य बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अधर में लटक गया है।

भाजपा द्वारा मुंबई मेट्रो कार शेड (डिपो) को बीकेसी स्थानांतरित करने के फैसले को गलत करार देते हुए आलोचना करने संबधी सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है।’’

शिवसेना सांसद ने कहा, ‘‘ मीडिया में खबर है कि बीकेसी एक वैकल्पिक स्थान हो सकता है। यह जमीन विचाराधीन है।’’

गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन मार्ग पर एक स्टेशन बीकेसी में प्रस्तावित है जहां कई बड़ी कंपनियों के कार्यालय, बैंक और सरकारी संस्थान हैं।

उल्लेखनीय है कि बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को मुंबई उपनगर जिलाधिकारी द्वारा जारी उस आदेश पर रोक लगा दी थी जिसमें उपनगर कंजुरमार्ग में 102 एकड़ जमीन एकीकृत मेट्रो कार शेड के लिए आवंटित की गई थी।

इससे पहले देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मुंबई की हरित पट्टी आरे कॉलोनी को मुंबई मेट्रो लाइन संख्या तीन के कार शेड के लिए चुना था। हालांकि, पिछले साल नवंबर में सत्ता में आने के बाद शिवसेना नीत महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ने इसे कंजुरमार्ग में स्थांतरित कर दिया था।

इस बीच, भाजपा नेता आशीष शेलार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई मेट्रो कार शेड को बीकेसी स्थानांतरित करने के विचार की आलोचना करते हुए कहा कि वह बुलेट ट्रेन परियोजना को बाधित करना चाहती है।

संवाददाताओं से बातचीत में शेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे नीत सरकार मेट्रो कार शेड बनाने को लेकर गंभीर नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय द्वारा कंजुरमार्ग में कार शेड बनाने पर रोक लगाने के बाद वापस आरे की जमीन पर जाने के बजाय सरकार अब बुलेट ट्रेन परियोजना को भी बाधित करना चाहती है। यह पूरी तरह से विकास विरोधी रुख है।’’

पूर्व मंत्री शेलार ने मुंबई का विकास कथित तौर पर बाधित करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Considering the land of Bandra-Kurla Complex for Mumbai Metro car shed: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे