लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:37 IST2021-10-07T19:37:12+5:302021-10-07T19:37:12+5:30

Congress workers demonstrated over the Lakhimpur Kheri incident | लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

जयपुर, सात अक्टूबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर भरतपुर जिले के ऊंचा नगाला में केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।

इससे पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिये जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी तक पैदल मार्च यात्रा निकालने की योजना थी लेकिन उनकी (प्रियंका) रिहाई के बाद पैदल यात्रा निरस्त कर दी गई।

भरतपुर के ऊंचा नगला में जनसमूह को संबोंधित करते हुए डोटासरा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी में किसानों को मारा गया और जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किसानों की आवाज उठाने जा रही थी, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनके साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया।

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक महिला होने के बावजूद प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया। हम इसकी कड़ी निंदा करते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार 2014 में झूठे वादे करके सत्ता में आई और पांच साल बाद सेना के पीछे छुपकर फिर से सत्ता में लौटी।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पांच सालों में किए गये कामों का हिसाब नहीं दिया और लोगों को गुमराह करके फिर से सत्ता में आ गये।

डोटासरा ने कहा कि किसान पिछले दस महीनों से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के पास उनके मिलने का समय नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कानून की मांग किसने की थी? किसी किसान नेता, किसी राजनीतिक दल ने कृषि कानूनों की मांग नहीं उठाई थी।’’

जनसभा में भरतपुर के प्रभारी मंत्री एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व मंत्री और डीग-कुम्हेर से मौजूदा विधायक विश्वेन्द्र सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

भरतपुर के ऊंचा नगला में डोटासरा के संबोधन के बाद राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा से कुछ मीटर पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका।

डोटासरा ने संवाददाताओं को बताया कि ऊंचा नगला से लखीमपुर खीरी तक पैदल मार्च यात्रा का कार्यक्रम प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने के कारण बनाया गया था, लेकिन अब उन्हें रिहा कर दिया गया है और वह वहां पीड़ित परिजनों से मिल चुकी है इसलिए लखीमपुर खीरी तक पैदल मार्च निरस्त कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress workers demonstrated over the Lakhimpur Kheri incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे