"कांग्रेस एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में निश्चित चुनाव जीतेगी, तेलंगाना में शायद...", राहुल गांधी ने राज्यों के विधानसभा चुनाव पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 24, 2023 03:18 PM2023-09-24T15:18:28+5:302023-09-24T15:24:24+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

"Congress will definitely win elections in MP, Rajasthan, Chhattisgarh, we will probably win in Telangana...", Rahul Gandhi said on state assembly elections | "कांग्रेस एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में निश्चित चुनाव जीतेगी, तेलंगाना में शायद...", राहुल गांधी ने राज्यों के विधानसभा चुनाव पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर करेगीराहुल गांधी ने कहा कि वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी के जीत के प्रति आश्वस्त हैं लेकिन राहुल गांधी ने तेलंगाना के प्रति दुविधा जताते हुए कहा कि वहां हम शायद जीत रहे हैं

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी के जीत के प्रति आश्वस्त हैं और तेलंगाना में भी उन्हें कांग्रेस के जीत की संभावना नजर आ रही है।

राहुल गांधी ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वो इस बात पर पूरी तरह से भरोसा रखते हैं कि कांग्रेस राजस्थान में जीत हासिल करेगी हालांकि वहां पर भाजपा के साथ पार्टी का करीबी मुकाबला है लेकिन कांग्रेस 'बहुत अच्छा प्रदर्शन' करेगी।

लेकिन इसके साथ ही राहुल गाधी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के किसी भी राज्य में न जीतने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं अभी भी कहूंगा, हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निश्चित रूप से जीत रहे हैं। राजस्थान में मुकाबला है लेकिन हम जीत के बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि राजस्थान भी हम जीतने में सक्षम होंगे। शायद भाजपा भी भीतर से यही कह रही है।''

इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि विपक्ष भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराने के लिए एकजुट है और इसके लिए साथ मिलकर काम कर रहा है। राहुल गांधी ने कहा, "हम ऐसी स्थिति में ढल रहे हैं, जहां भाजपा मीडिया को नियंत्रित करती है। ऐसा मत सोचिए कि विपक्ष माहौल को अनुकूलन बनाने में सक्षम नहीं है। हम मिलकर एक साथ काम कर रहे हैं, विपक्ष यानी हमें भारत की 60 फीसदी आबादी ने वोट दिया है।”

राहुल गांधी ने इस बात का दावा किया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों से पहले वहां भाजपा विरोधी माहौल बनाने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा, "अगर आप राजस्थान में लोगों से बात करेंगे कि सत्ता विरोधी लहर का मुद्दा क्या है, तो वे आपको बताएंगे कि उन्हें सरकार पसंद है।"

कांग्रेस नेता ने लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी द्वारा बसपा नेता दानिश अली के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर कहा, "भगवा पार्टी जाति जनगणना की मांग पर लोगों का ध्यान भटकाने की ऐसी रणनीति अपना रही है। आज आप जो देख रहे हैं, ये सज्जन बिधूड़ी और फिर अचानक निशिकांत दुबे आ गये। यह सब भाजपा जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। वे जानते हैं कि जाति जनगणना एक बुनियादी चीज है जो भारत के लोग चाहते हैं और वे वह चर्चा नहीं करना चाहते हैं।''

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस समझ चुकी है भाजपा कैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है और अब कांग्रेस पार्टी भाजपा को ऐसी कहानी बनाने का मौका नहीं देती है कि वो ऐसी कहानियां बनाकर चुनाव जीते। उन्होंने कहा, "इसलिए, हमने उनकी कहानी के मुकाबले लोगों को अपनी कहानी सुनाते हुए चुनाव लड़ा।"

Web Title: "Congress will definitely win elections in MP, Rajasthan, Chhattisgarh, we will probably win in Telangana...", Rahul Gandhi said on state assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे