राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मास्क को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगी कांग्रेस

By भाषा | Updated: May 19, 2021 22:18 IST2021-05-19T22:18:21+5:302021-05-19T22:18:21+5:30

Congress will conduct awareness campaign on Rajiv Gandhi's death anniversary | राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मास्क को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगी कांग्रेस

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मास्क को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगी कांग्रेस

नयी दिल्ली, 19 मई कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर वह विभिन्न अस्पतालों के बाहर कोविड मरीजों के रिश्तेदारों के लिए भोजन उपलब्ध कराएगी तथा टीकाकरण संबंधी पंजीकरण एवं मास्क पहनने को लेकर बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाएगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि 21 मई के बाद भी कांग्रेस की राज्य इकाइयां ये अभियान जारी रखेंगी। 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है।

वेणुगोपाल के मुताबिक, उनकी पार्टी केंद्र सरकार के ‘अहंकार एवं उदासीनता’ को नजरअंदाज करते हुए तब तक लोगों की मदद का भरपूर प्रयास करेगी जब तक देश के हर नागरिक को कोविड रोधी टीका नहीं लग जाता।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की स्मृति और विरासत को सबसे बेहतरीन श्रद्धंजलि यही होगी कि इस वक्त लोगों का जीवन बचाने के लिए खुद को समर्पित किया जाए।

वेणुगोपाल ने बताया कि 21 मई को कांग्रेस के कार्यकर्ता विभिन्न अस्पतालों के बाहर कोविड मरीजों के रिश्तेदारों को भोजन वितरित करेंगे तथा मास्क पहनने एवं टीकाकरण संबंधी पंजीकरण को लेकर पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will conduct awareness campaign on Rajiv Gandhi's death anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे