कांग्रेस ने राफेल सौदे में ‘बिचौलिये’ संबंधी खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: April 9, 2021 19:02 IST2021-04-09T19:02:44+5:302021-04-09T19:02:44+5:30

Congress targets government on news related to 'middleman' in Rafale deal | कांग्रेस ने राफेल सौदे में ‘बिचौलिये’ संबंधी खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस ने राफेल सौदे में ‘बिचौलिये’ संबंधी खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल कांग्रेस ने राफेल सौदे में एक ‘बिचौलिये’ से संबंधित आरोपों को लेकर शुक्रवार को सरकार पर नए सिरे से निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि इस विमान सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और सरकारी खजाने को 21,075 करोड़ रुपये की चपत लगी है।

उन्होंने एक फ्रांसीसी समाचार पोर्टल की खबर का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि राफेल सौदे में एक ‘बिचौलिये’ की भूमिका थी।

सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘एक बिचौलिया कैसे इतना शक्तिशाली हो सकता है कि वह सबसे बड़े रक्षा सौदे में मोदी सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर दे? क्या इसकी गहन और स्वतंत्र जांच नहीं होनी चाहिए?’’

उन्होंने कहा कि सरकार अब छिप नहीं सकती और उसे देश के लोगों को जवाब देना होगा।

कांग्रेस के इस नए आरोप पर भाजपा या सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि कुछ ही दिन पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस विमान सौदे में किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार करते हुए कहा था कि इस बारे में कांग्रेस के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

सुरजेवाला ने शुक्रवार को यह सवाल भी किया कि सरकार ने इस विमान सौदे से ‘भ्रष्टाचार निरोधक प्रावधानों क्यों हटाया और क्या प्रधानमंत्री इससे अवगत थे?

उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress targets government on news related to 'middleman' in Rafale deal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे