बिहार: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार को माना पीएम पद का योग्य उम्मीदवार

By एस पी सिन्हा | Updated: April 4, 2023 17:44 IST2023-04-04T17:42:05+5:302023-04-04T17:44:40+5:30

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी अब नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार मान लिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश पूरी तरह से प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं।

Congress state president Akhilesh Singh considered Nitish Kumar a worthy candidate for the post of PM | बिहार: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार को माना पीएम पद का योग्य उम्मीदवार

बिहार: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार को माना पीएम पद का योग्य उम्मीदवार

Highlightsकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी अब नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार मान लियाउन्होंने कहा कि नीतीश पूरी तरह से प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैंजदयू की ओर से नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बताता जा रहा है

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाल किला के सामने दिखाने की कोशिश की जाने लगी है। जदयू की ओर से नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार बताता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भी अब नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार मान लिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश पूरी तरह से प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं।

दरअसल, जब अखिलेश सिंह से पूछा गया कि बिहार में जदयू के नेता नीतीश कुमार को लाल किले पर दिखा रहे हैं। बड़े-बड़े पोस्टर लगा रहे तो अखिलेश सिंह ने कहा कि इसमें गलत क्या है? ऐसा नहीं है कि नीतीश कुमार इस योग्य नहीं है। नीतीश पूरी तरह से प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं। रहा विपक्षी पार्टी के निर्णय की बात तो सबसे पहले विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना है और कहीं ना कहीं सबसे पहले मोदी की विदाई करना है, उसके बाद जो होगा वह आगे देखा जाएगा। 

वहीं अखिलेश सिंह ने बिहार में 2 जिलों में रामनवमी जुलूस में हुए हिंसा को लेकर भाजपा को दोषी ठहराया और साफ-साफ कहा कि भाजपा के लोगों ने सोची समझी साजिश के साथ इस तरह का काम करवाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है कहीं ना कहीं जो भी दोषी है उन्हें जरूर सजा मिलेगी। 

उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता गई है, उसके बाद सारे विपक्ष एकजुट हुए हैं और कांग्रेस का साथ दे रहे हैं। निश्चित तौर पर देश में एक मजबूत विपक्ष बना है।

Web Title: Congress state president Akhilesh Singh considered Nitish Kumar a worthy candidate for the post of PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे