प्रियंका चतुर्वेदी केस में गृह मंत्रालय ने ट्विटर से मांगा ट्वीट करने वाले का ब्योरा, केस दर्ज

By स्वाति सिंह | Published: July 3, 2018 08:47 PM2018-07-03T20:47:42+5:302018-07-03T20:48:32+5:30

प्रियंका ने ट्वीट किया था कि एक ट्रोल ने उनकी 10 साल की बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने प्रियंका ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Congress spoke person Priyanka Chaturvedi Home Ministry has given the details of the person tweeting Twitter, the case is lodged | प्रियंका चतुर्वेदी केस में गृह मंत्रालय ने ट्विटर से मांगा ट्वीट करने वाले का ब्योरा, केस दर्ज

प्रियंका चतुर्वेदी केस में गृह मंत्रालय ने ट्विटर से मांगा ट्वीट करने वाले का ब्योरा, केस दर्ज

नई दिल्ली, 3 जुलाई: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की बेटी पर अभद्र कमेंट करने वाले मामले में गृह मंत्रालय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इस मामले में ट्विटर से ट्वीट करने वाले का ब्योरा मंगा है। इसके अलावा उन्होंने मुंबई पुलिस से भी मामले को दर्ज करने और जांच करने का आदेश दिया है। इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि गोरेगांव पुलिस ने मामले को पोस्को एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर लिया है। 



ये भी पढ़ें: ट्विटर पर "जय श्री राम" नाम से अकाउंट बना कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका की बेटी का रेप करने की दी धमकी, भड़के लोग

बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की 10 वर्षीय बेटी को निशाना बनाते हुए उन्हें धमकी मिली थी। प्रियंका ने ट्वीट किया था कि एक ट्रोल ने उनकी 10 साल की बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने प्रियंका ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रियंका ने ट्वीट किया 'भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो, वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।'

ये भी पढ़ें: यूपी: मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी में योगी सरकार

इसके बाद बेटी को बलात्कार की धमकी देने वाले के खिलाफ प्रियंका ने मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने लिखा 'मैंने शिकायत दर्ज कराई है। और पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।' इस मामले में पार्टी के अन्य नेता व्ही एकजुट दिखे हैं।  कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि प्रियंका के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल किया था। उन्होने दावा किया कि इन 'राक्षसों' (ट्रोल) को बीजेपी ने तैयार किया और अब ये इनके लोगों को भी निशाना बना रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौट रहे 1,500 भारतीय श्रद्धालु नेपाल में फंसे, दो की मौत

इससे पहले शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर फिर से ट्रोल हुई थी। कई यूजर ने उनपर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया। सुषमा के पति स्वराज कौशल ने एक ट्विटर यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि वो मंत्री जी को 'मुस्लिम तुष्टीकरण' नहीं करने के बारे में समझाएं। सुषमा स्वराज ने भी कुछ ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्तो, मैंने कुछ ट्वीटों को लाइक किया है। यह पिछले कुछ दिनों से हो रहा है। क्या आप ऐसी ट्वीटों को जायज ठहराते हैं।'

इससे कुछ ही दिन पहले सुषमा को पासपोर्ट जारी करने को लेकर विवाद के सिलसिले में ट्रोल किया गया था। यह पासपोर्ट उस महिला को जारी किया था जिसने अन्य धर्म के मानने वाले से विवाह किया था। इस दंपती ने लखनऊ के पासपोर्ट सेवा केन्द्र में कार्यरत विकास मिश्रा पर उन्हें पासपोर्ट आवेदन को लेकर अपमानित करने का आरोप लगाया था। विवाद के बाद मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Congress spoke person Priyanka Chaturvedi Home Ministry has given the details of the person tweeting Twitter, the case is lodged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे