बिहार में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: शुक्ल
By भाषा | Updated: November 12, 2020 23:41 IST2020-11-12T23:41:29+5:302020-11-12T23:41:29+5:30

बिहार में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: शुक्ल
बलिया (उप्र), 12 नवंबर उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन की पराजय के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है।
शुक्ल ने बुधवार रात यहां संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राजद से 70 सीट लीं , लेकिन 19 सीटों पर ही कांग्रेस को जीत हासिल हो सकी । तेजस्वी यादव व राजद की पराजय में पूरा सहयोग कांग्रेस व राहुल गांधी का है ।
उधर, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम को अनुमान के अनुरूप करार देते हुए कहा कि परिणाम ने "मोदी है तो मुमकिन है" का नारा चरितार्थ कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।