राजघाट से राहुल गांधी- जो काम देश के दुश्मन न कर सके वो काम पीएम मोदी ने किया, छात्रों पर लाठीचार्ज कर देश की आवाज दबा रहे हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2019 08:21 PM2019-12-23T20:21:45+5:302019-12-23T20:21:45+5:30

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘सत्याग्रह’ में राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था से लेकर छात्रों पर होने वाले लाठी चार्ज सहित कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा...

Congress Rahul Gandhi on pm narendra modi Raj Ghat party is staging protest against CAA | राजघाट से राहुल गांधी- जो काम देश के दुश्मन न कर सके वो काम पीएम मोदी ने किया, छात्रों पर लाठीचार्ज कर देश की आवाज दबा रहे हैं

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsराहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जब आप छात्रों को गोली मारते हैं और जब आप उन पर लाठीचार्ज करते हैं, जब आप पत्रकारों को धमकी देते हैं तब आप देश की आवाज दबाते हैं।प्रियंका ने कहा जो लोग इस आंदोलन में शहीद हुए हैं उन सबके नाम हम संकल्प लें कि हम संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे और इसकी रक्षा करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी की तरफ से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ किए जाने वाले 'सत्याग्रह' के दौरान राज घाट पर थे। वहां से उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा जब कपड़ों की बात आती है तो पूरा देश आपको आपके कपड़ों के लिए जानता है। वो आप ही थे जो 2 करोड़ रुपये का सूट पहने थे, यह देश की जनता नहीं थी।

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों ने देश की इकोनॉमी को बर्बाद करने का पूरा प्रयास किया लेकिन जो काम हमारे दुश्मन नहीं कर सके वो काम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।

राहुल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी जब आप छात्रों को गोली मारते हैं और जब आप उन पर लाठीचार्ज करते हैं, जब आप पत्रकारों को धमकी देते हैं तब आप देश की आवाज दबाते हैं।



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘सत्याग्रह’ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। प्रियंका ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन में ‘शहीद’ हुए लोगों के नाम पर संकल्प लेते हैं कि वे संविधान की रक्षा करेंगे। प्रियंका ने संविधान की प्रस्तावना हिंदी में पढ़ी।

प्रस्तावना पढ़ने से पहले उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान मारे गए उत्तर प्रदेश के दो युवकों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, बिजनौर का 22 साल का अनस कॉफी की मशीन चलाकर परिवार चलाता था। हाल में उसकी शादी हुई थी। 21 वर्षीय सुलेमान यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसकी मां ने कल मुझसे कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है।

प्रियंका ने कहा जो लोग इस आंदोलन में शहीद हुए हैं उन सबके नाम हम संकल्प लें कि हम संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे और इसकी रक्षा करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है।

Web Title: Congress Rahul Gandhi on pm narendra modi Raj Ghat party is staging protest against CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे