'मोदी की हत्या' वाले कथित बयान पर गिरफ्तार कांग्रेस नेता पटेरिया ने कोर्ट के बाहर निकलते ही दिखाया विक्ट्री साइन

By रुस्तम राणा | Published: December 13, 2022 06:43 PM2022-12-13T18:43:23+5:302022-12-13T18:43:23+5:30

राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया और फिर गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से निकलते ही उन्होंने मीडिया के सामने हाथ उठाकर विक्री साइन दिखाया। जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।  

Congress' Pateriya, arrested over ‘kill Modi’ remark, shows victory sign outside court | 'मोदी की हत्या' वाले कथित बयान पर गिरफ्तार कांग्रेस नेता पटेरिया ने कोर्ट के बाहर निकलते ही दिखाया विक्ट्री साइन

'मोदी की हत्या' वाले कथित बयान पर गिरफ्तार कांग्रेस नेता पटेरिया ने कोर्ट के बाहर निकलते ही दिखाया विक्ट्री साइन

Highlightsजिला अदालत ने पीएम मोदी पर कथित रूप से उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर जमानत से इनकार कर दियापटेरिया ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने उन शब्दों को नहीं कहाकांग्रेस नेता ने कहा, मैं महात्मा गांधी का अनुयायी हूं

दमोह (मध्य प्रदेश): कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया को मध्य प्रदेश के पवई में एक जिला अदालत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रूप से उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर जमानत से इनकार कर दिया। पटेरिया को पन्ना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया और फिर गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से निकलते ही उन्होंने मीडिया के सामने हाथ उठाकर विक्री साइन दिखाया। जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।  

वहीं पीएम मोदी के प्रति कथित विवादास्पद बयान को लेकर राजा पटेरिया ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने उन शब्दों को नहीं कहा और वह "महात्मा गांधी के अनुयायी" हैं। बता दें कि पटेरिया मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, यह विचारधारा की लड़ाई है। मैंने वे शब्द नहीं कहे हैं। मैं महात्मा गांधी का अनुयायी हूं।

इससे पहले भी पटेरिया ने कथित बयान देने से इनकार करते हुए कहा था कि उन्हें गलत तरीके से उद्धृत किया गया था। उन्होंने स्पष्टीकरण के लिए जारी एक वीडियो में कहा, “मैं गांधी की विचारधारा का अनुयायी हूं। मेरे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। गांधी का अनुसरण करने वाला व्यक्ति कभी भी किसी की हत्या के पक्ष में नहीं हो सकता है।”    

पटेरिया के खिलाफ पन्ना के पवई में उनके कथित 'मोदी को मारो' वाले बयान के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। कांग्रेस नेता पर आईपीसी की धारा 451, 504, 505 (1)(बी), 505 (1)(सी), 506, 153-बी (1)(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह सामने आए एक वीडियो में पटेरिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मोदी चुनाव खत्म कर देंगे। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर (लोगों को) बांट देंगे। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या का मतलब है, हराने का काम करो।’’

Web Title: Congress' Pateriya, arrested over ‘kill Modi’ remark, shows victory sign outside court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे