नई दिल्ली, 10 अगस्त: राज्यसभा में 10 अगस्त को पेश होने वाला तीन तलाक विधेयक आज टल गया है, उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने बताया कि सर्वसम्मति नहीं बन पाई है। तीन तलाक को लेकर इधर विपक्ष ने भी काफी हंगामा किया। कांग्रेस के महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हुसैन दलवाई ने एक विवादित बयान दे डाला था, जिसके बाद अब वह सफाई दे रहे हैं।
हुसैन दलवई ने सभी समुदायों में महिलाओं की स्थिति और श्रीराम पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगते हुए कहा, "मैंने जो कहा, वह गलत था, माफी मांग चुका हूं... मैं किसी की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाना चाहता था., इसे जानबूझकर राजनैतिक रंग दिया जा रहा है। जब मैंने वह बयान दिया था, तो राहुल गांधी को क्यों माफी मांगनी चाहिए? "
बता दें कि हुसैन दलवाई ने कहा था, महिलाओं के साथ बूरा बर्ताव हर धर्म में होता है महिलाओं से गलत व्यवहार और हमें सभी को बदलना होगा।' दलवाई ने कहा, 'महिलाओं के साथ हर समुदाय में अनुचित व्यवहार किया जाता है, ऐसा सिर्फ इस्लाम में नहीं बल्कि हर धर्म में किया जाता था। हिंदू, ईसाई या सिख हर समाज में पुरुषों का वर्चस्व है। यहां तक कि श्रीराम चंद्र जी ने भी एक बार सीता को शक के आधार पर छोड़ दिया था। इसलिए हमें सभी को बदलने की जरुरत है।'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!