कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने की सरकार की तारीफ, कहा- भारत बन सकता है ग्लोबल लीडर

By सुमित राय | Published: April 27, 2020 02:06 PM2020-04-27T14:06:48+5:302020-04-27T14:06:48+5:30

लोकसभा में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में केंद्र और राज्य सरकारों के कामों की तारीफ की है।

Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury praises govt over steps taken to combat COVID-19 | कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने की सरकार की तारीफ, कहा- भारत बन सकता है ग्लोबल लीडर

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत ग्लोबल लीडर बन सकता है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsअधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तथा डॉक्टरों ने अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए ऐसे ही ठोस कदम उठाते रहे तो भारत ग्लोबल लीडर बन सकता है।

देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी इसे रोकने के लिए कई कारगर कदम उठा रही है। ऐसे में कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र और राज्य सरकारो के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अगर ऐसे ही कारगर कदम जारी रहे तो भारत ग्लोबल लीडर बन सकता है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तथा डॉक्टरों ने अच्छा काम किया है। जब हम अमेरिका और यूरोप को देखते हैं तब पता चलता हैं कि हम उनसे बहुत आगे हैं। अगर हम कोविड-19 से लड़ने के लिए ऐसे ही ठोस कदम उठाते रहे तो आने वाले दिनों में भारत एक मॉडल देश के रूप में उभरने की संभावना है।"

इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा का जिक्र किया था। उन्होंने मांग की थी कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक ट्रेन से फ्री में यात्रा करने की इजाजत दी जाए।

भारत में आ चुके हैं करीब 28 हजार मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस के 27892 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 872 लोगों की मौत हो चुकी है और 6184 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और देश में 20835 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को आया है और यहा अब तक 8068 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 342 लोगों की मौत हो गई है और 1076 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मामले मुंबई और पुणे से आए हैं।

Web Title: Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury praises govt over steps taken to combat COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे