Congress MLA Zubair Khan dies: चार बार के विधायक जुबेर खान का निधन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके थे कांग्रेस एमएलए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2024 15:13 IST2024-09-14T15:10:56+5:302024-09-14T15:13:40+5:30

Congress MLA Zubair Khan dies: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने जुबेर खान के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Congress MLA Zubair Khan dies in Alwar Four-time MLA former president of Jamia Millia Islamia University student union new delhi | Congress MLA Zubair Khan dies: चार बार के विधायक जुबेर खान का निधन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके थे कांग्रेस एमएलए

file photo

HighlightsCongress MLA Zubair Khan dies: Congress MLA Zubair Khan dies: सबसे पहले 1990 में विधायक चुने गए।Congress MLA Zubair Khan dies: दसवीं, बारहवीं व अब सोलहवीं विधानसभा के सदस्य थे।Congress MLA Zubair Khan dies: प्राक्कलन सहित अनेक समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं।

Congress MLA Zubair Khan dies: राजस्थान के अलवर की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का शनिवार सुबह निधन हो गया। खान की पत्नी साफिया जुबेर ने बताया कि उनके शौहर कुछ समय से बीमार थे। खान ने आज सुबह 5.50 बजे अंतिम सांस ली। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने जुबेर खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘जुबेर खान अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे एवं आखिरी समय तक जनसेवा में लगे रहे। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है।’’ जुबेर चार बार के विधायक थे। वह सबसे पहले 1990 में विधायक चुने गए। इसके बाद दसवीं, बारहवीं व अब सोलहवीं विधानसभा के सदस्य थे।

वह विधानसभा की प्राक्कलन सहित अनेक समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं। अध्ययन के दौरान जुबेर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (नई दिल्‍ली) छात्रसंघ के अध्यक्ष भी थे। जुबेर खान के निधन से राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 65 रह गई है। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीट हैं जिनमें से अब सात सीट खाली हैं। पांच विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे और भाजपा के एक विधायक का कुछ समय पहले निधन हो गया था।

Web Title: Congress MLA Zubair Khan dies in Alwar Four-time MLA former president of Jamia Millia Islamia University student union new delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे