बेंगलुरु: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस विधायक के घर पर की तोड़फोड़, 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, शहर में धारा 144 लागू

By सुमित राय | Updated: August 12, 2020 03:49 IST2020-08-12T03:49:37+5:302020-08-12T03:49:55+5:30

कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर किए गए भड़काऊ पोस्ट के बाद हंगामा शुरू हुआ और प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़-फोड़ की।

Congress MLA Srinivas Murthy's residence in Bengaluru vandalised, allegedly over an inciting social media post by his nephew | बेंगलुरु: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस विधायक के घर पर की तोड़फोड़, 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, शहर में धारा 144 लागू

बेंगलुरु में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस विधायक के घर पर तोड़फोड़ की। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsकर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भारी हंगामा हुआ।प्रदर्शनकारियों ने डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आसपास जमकर बवाल किया।उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भी तोड़फोड़ की।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भारी हंगामा हुआ और प्रदर्शनकारियों ने बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आसपास जमकर बवाल किया है। उपद्रवियों ने कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भी तोड़फोड़ की है। बता दें कि विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे द्वारा सोशल मीडिया कथित तौर पर किए गए एक भड़काऊ पोस्ट को लेकर हंगामा हो रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने बेंगलुरु पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि करीब 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इनमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। हंगामे को कंट्रोल करने के लिए की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई है। एक शख्स घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बेंगलुरू में धारा 144 लगाई गई है। डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आस-पास कर्फ्यू भी लगाया गया है।

मंगलवार देर रात बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भारी संख्या में लोग जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दिया। इस बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने विधायक के आवास पर तोड़-फोड़ और आगजनी की। बवाल बढ़ने पर तुरंत ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की।

घटना के बाद बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने बताया कि बेंगलुरु में सोशल मीडिया पर एक कथित भड़काऊ पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के सिलसिले में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे और गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

Web Title: Congress MLA Srinivas Murthy's residence in Bengaluru vandalised, allegedly over an inciting social media post by his nephew

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे