असम में कांग्रेस विधायक जमालुद्दीन अहमद का निधन
By भाषा | Updated: January 27, 2021 16:45 IST2021-01-27T16:45:51+5:302021-01-27T16:45:51+5:30

असम में कांग्रेस विधायक जमालुद्दीन अहमद का निधन
करीमगंज (असम), 27 जनवरी असम में बदरपुर से विधायक और कांग्रेस नेता जमालुद्दीन अहमद का यहां एक अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया।
वह 66 साल के थे।
जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अहमद मधुमेह से पीड़ित थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।
अधिकारी ने कहा कि विधायक ने करीमगंज सरकारी अस्पताल में देर रात ढाई बजे अंतिम सांस ली।
अहमद के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।
उनके निधन पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, “वरिष्ठ कांग्रेस नेता जमालुद्दीन अहमद के निधन की सूचना पाकर दुख हुआ। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना।”
अहमद ने बदरपुर सीट से 2011 और 2016 में जीत हासिल की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।