मेघालय में कांग्रेस के विधायक आजाद जमां की दिल का दौरा पड़ने से मौत

By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:46 IST2021-03-04T20:46:45+5:302021-03-04T20:46:45+5:30

Congress MLA Azad Jaman dies of a heart attack in Meghalaya. | मेघालय में कांग्रेस के विधायक आजाद जमां की दिल का दौरा पड़ने से मौत

मेघालय में कांग्रेस के विधायक आजाद जमां की दिल का दौरा पड़ने से मौत

शिलांग, चार मार्च मेघालय के राजबाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक डॉ. आजाद जमां की बुधवार की देर रात वेस्ट गारो हिल्स जिले में स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। यह जानकारी उनके परिवार के सूत्रों ने दी। जमां की आयु 42 वर्ष थी।

उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

उनके परिवार के सदस्यों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पहली बार कांग्रेस के विधायक बने जमां को अचानक दिल का दौरा पड़ा और देर रात करीब दो बजे उनकी मृत्यु हो गई।

मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष मेतबाह लिंगदोह ने जमां के निधन पर शोक जताया।

लिंगदोह ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्हें ऊर्जावान विधायक के तौर पर याद किया जाएगा जिन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया। वह सक्रिय विधायक थे और अपने ज्ञान एवं अनुभव से सदन को समृद्ध किया।’’

जमां के निधन के कारण मेघालय विधानसभा में कांग्रेस की संख्या घटकर 17 रह गई है।

गौरतलब है कि पिछले महीने ईस्ट खासी हिल्स जिले के मावरिंगनेंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डेविड नोनग्रुम का निधन हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress MLA Azad Jaman dies of a heart attack in Meghalaya.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे