नई दिल्लीः अगस्त के अंत तक कांग्रेस में नया अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष स्तर पर मंथन शुरू हो गया है।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार राहुल समर्थक इस बात की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि राहुल को पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के लिये मना लिया जाए। दूसरी तरफ पार्टी के तमाम बड़े नेता इस बात पर अड़े हैं कि चुनाव हो अथवा प्रियंका गांधी को पार्टी की कमान सौंपी जाए।
प्राप्त खबरों के अनुसार प्रियंका गांधी के इंकार करने पर अध्यक्ष पद के लिये चुनाव होना तय है। जिन नामों की चर्चा है उनमें गुलाम नबी आज़ाद, दिग्विजय सिंह, कमल नाथ, सुशील कुमार शिंदे और अशोक गहलोत के नाम शामिल हैं।
हालांकि अधिकांश नेता जिसमें ग्रुप 23 के नेता भी शामिल हैं, प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने से सहमत हैं। इनका तर्क है कि पंजाब और राजस्थान के संकट को हल करने के लिए प्रियंका जिस ढंग से कोशिश कर रहीं हैं उससे उनकी राजनीतिक सूझबूझ का पता चलता है।
लोकमत ने पार्टी के संगठनात्मक चुनावों के लिये गठित प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से बात की। उन्होंने साफ़ किया कि वह चुनाव कराने का कार्यक्रम प्रस्ताव अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे चुके हैं। अब कार्यसमिति को तय करना है कि किन तारीखों में वह कहां चुनाव कराना चाहती है।
कार्यसमिति जो तारीख तय करेगी, उसके बाद 45 दिनों का समय चाहिए। यह भी संकेत मिले हैं कि केवल अध्यक्ष ही नहीं कार्यसमिति के सदस्यों के लिए भी चुनाव होगा जिसकी मांग ग्रुप 23 लम्बे समय से करता आ रहा है