राजस्थान में 'मिशन 25' में जुटी कांग्रेस 20 फरवरी तक कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

By भाषा | Published: January 27, 2019 01:59 PM2019-01-27T13:59:12+5:302019-01-27T13:59:12+5:30

कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी पुष्टि की है कि राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और अगले महीने नामों की घोषणा की जा सकती है।

Congress may announce candidates till February for mission 25 | राजस्थान में 'मिशन 25' में जुटी कांग्रेस 20 फरवरी तक कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

राजस्थान में 'मिशन 25' में जुटी कांग्रेस 20 फरवरी तक कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

नयी दिल्ली, 27 जनवरी: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान में 'मिशन 25' पर काम कर रही कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है और 20 फरवरी तक सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की तैयारी में है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों के भीतर ही संभावित उम्मीदवारों के नाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के पास भेज दिए जाएंगे।

कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी पुष्टि की है कि राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और अगले महीने नामों की घोषणा की जा सकती है।

पांडे ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'हाल ही में हमने छह दिनों के भीतर हजारों कार्यकर्ताओं से संवाद किया। सबकी राय ली गयी। इस गहन विचार-विमर्श के साथ ही हमने लोकसभा चुनाव प्रचार की बड़े पैमाने पर शुरुआत कर दी है।' 

उन्होंने कहा, 'सभी जिला मुख्यालयों पर 13 जनवरी को बैठकें हुई थीं। इसकी रिपोर्ट मेरे पास आ गयी है। प्रदेश चुनाव समिति इसे देखेगी और उसके जो भी सुझाव होंगे वो हम जल्द से जल्द केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेंगे।' 

यह पूछे जाने पर कि उम्मीदवारों की घोषणा कब तक हो सकती है, कांग्रेस प्रभारी ने कहा, 'पूरी संभावना है कि 20 फरवरी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।' 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच समन्वय की कमी सबंधी खबरों पर पांडे ने कहा, 'यह बिल्कुल गलत है। अफवाह है। भाजपा को अफवाह फैलाने से बाज आना चाहिए। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मजबूती के साथ, मिल-जुलकर काम कर रहे हैं।' 

गौरतलब है कि राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी। हालांकि हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतकर राज्य में सरकार बनाने में सफल रही।

Web Title: Congress may announce candidates till February for mission 25