लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस ने गुजरात बंदरगाह से बरामद होने वाली ड्रग्स को बनाया मुद्दा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की चुप्पी पर खड़े किये सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 30, 2022 21:29 IST

देश की मुख्य विपक्षी दल काग्रेस ने गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से बरामद हुए मादक पदार्थों के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की खामोशी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिरकार गुजरात ही क्यों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा कि ड्रग माफिया गांधी और पटेल की भूमि पर अपना साम्राज्य कैसे फैला रहे हैंकांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के द्वारा इस मामले चुप्पी पर सवाल उठाया हैकांग्रेस ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से अपील की है वो स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराये

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गृहक्षेत्र गुजरात में बरामद हो रहे अवैध मादक पदार्थों के सिलसिले में निशाना साधा है।

शनिवार को देश की मुख्य विपक्षी दल काग्रेस ने गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से बरामद हुए मादक पदार्थों के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की खामोशी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिरकार गुजरात ही क्यों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस विषय को उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया के जरिये मोदी सरकार से पूछा कि आखिर केंद्र और गुजरात की राज्य सरकार क्या कर रही है कि ड्रग माफिया महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि पर अपने साम्राज्य को फैला रहे हैं।

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा, "जब इस देश के युवाओं को नशे की अंधे रास्ते पर धकेला जाएगा तो यह सवाल बार-बार खड़े होंगे कि आखिर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस मामले में खामोशी क्यों बरत रहे हैं।"

श्रीनेत ने कहा, "कांग्रेस पार्टी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से अपील कर रही है कि वो स्वत: संज्ञान ले और दो जजों से इस मामले की गहराई से जांच कराएं।"

उन्होंने कहा, "बीते 25 अप्रैल को कच्छ में 280 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ ईरान से आई एक नाव जब्त की गई थी। इससे पहले सितंबर 2021 में गुजरात में जब्त किए गए 21,000 करोड़ रुपए मूल्य की करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन का मुद्दा कांग्रेस पार्टी ने उठाया था।"

इसके साथ ही श्रीनेत ने दावा किया है कि पिछले साल जून में भी तस्करों द्वारा 1,75,000 करोड़ रुपये मूल्य की 25,000 किलोग्राम हेरोइन देश में दाखिल की गई लेकिन उसे हमारी सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा जब्त नहीं किया जा सका।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार से जानना चाहती है कि आखिर इन ड्रग माफियाओं को रोकने के लिए किस तरह के उपाय किये जा रहे हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा, "क्या प्रधानमंत्री इस बात को मानते हैं कि इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स बिना राजनीतिक संरक्षण के भारत में नहीं आ सकती हैं और अगर वो ऐसा मानते हैं तो इसे रोकने के लिए उन्होंने किस तरह की योजना बनाई है?"

मालूम हो कि गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और राजस्व खुफिया निदेशालय की संयुक्त छापेमारी में ईरान से तस्करी करके पिपावाव बंदरगाह पर लाये गये एक शिपिंग कंटेनर से ​​450 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 90 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :Supriya Shrinetगुजरातनरेंद्र मोदीअमित शाहकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट