मुख्यमंत्री गहलोत से मिले मेवाड़ के कांग्रेस नेता

By भाषा | Updated: November 8, 2021 22:02 IST2021-11-08T22:02:34+5:302021-11-08T22:02:34+5:30

Congress leaders of Mewar met Chief Minister Gehlot | मुख्यमंत्री गहलोत से मिले मेवाड़ के कांग्रेस नेता

मुख्यमंत्री गहलोत से मिले मेवाड़ के कांग्रेस नेता

जयपुर, आठ अक्टूबर राजस्थान के मेवाड़ इलाके में विधानसभा की दो सीटों पर जीत के बाद वहां नवनिर्वाचित विधायक और अन्य नेताओं ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।

राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस बैठक की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “वल्लभनगर और धरियावाद में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री निवास पर मेवाड़ के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटारसरा एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।”

उल्लेखनीय है कि राज्य वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दोनों ही सीटें जीत ली हैं। वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत तथा धरियावद से कांग्रेस के नगराज मीणा विजयी रहे।

सूत्रों के अनुसार नवनिर्वाचित विधायकों, चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी और इलाके के अन्य नेताओं ने यहां मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leaders of Mewar met Chief Minister Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे