कांग्रेस नेताओं ने किसान आंदोलन में गिरफ्तार प्रदर्शनाकरियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की

By भाषा | Updated: February 1, 2021 14:56 IST2021-02-01T14:56:08+5:302021-02-01T14:56:08+5:30

Congress leaders demanded to make public the names of the exhibitors arrested in the peasant movement | कांग्रेस नेताओं ने किसान आंदोलन में गिरफ्तार प्रदर्शनाकरियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की

कांग्रेस नेताओं ने किसान आंदोलन में गिरफ्तार प्रदर्शनाकरियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की

नयी दिल्ली, एक फरवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और पंजाब सरकार के कई मंत्रियों ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की तथा किसानों के प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए लोगों की सूची सार्वजनिक करने का आग्रह किया।

तिवारी के मुताबिक, उन्होंने और पंजाब सरकार मंत्रियों सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया और राजकुमार छबेवाल ने बजट पेश होने के बाद शाह से मुलाकात की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बजट के बाद अमित शाह से मुलाकात की। हमने उनसे आग्रह किया कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची सार्वजनिक की जाए ताकि उन्हें कानूनी कदम उठाने का मौका मिले।’’

तिवारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस यह सूची अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leaders demanded to make public the names of the exhibitors arrested in the peasant movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे