लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी-जेपी नड्डा पर साधा निशाना, बोले- "साहेब से पार्टी का विधायक नहीं माना, नड्डा जी डिंगे हांकते हैं, साहेब के कहने पर यूक्रेन ने युद्ध रोक दिया"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 9, 2022 19:31 IST

हिमाचल चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा के बागी नेता कृपाल परमार को चुनावी मैदान से हटाने के लिए कथिततौर पर फोन करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा जी डींग हांक रहे हैं कि साहेब के फोन पर यूक्रेन ने युद्ध रोक दिया था, यहां पार्टी का एक बागी नेता साहेब के फोन पर नहीं मान रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने एक तीर से पीएम मोदी और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा पर साधा निशानाअखिलेश सिंह ने कहा कि साहेब ने पार्टी का एक बागी विधायक को फोन किया लेकिन वो नहीं माना जेपी नड्डा जी डींग हांक रहे हैं कि साहेब के फोन करने पर यूक्रेन ने युद्ध रोक दिया

दिल्ली: कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने हिमाचल चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा के बागी नेता कृपाल परमार को चुनावी मैदान से हटाने के लिए कथिततौर पर फोन करने के लिए निशाना साधा है। इसके साथ ही पार्टी ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के उस कथन की भी जमकर खिल्ली उड़ाई है, जिसमें उन्हें पीएम मोदी के फोन पर रूस-यूक्रेन युद्ध के रोके जाने की बात कही थी।

कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे पर आक्रामक होते हुए अखिलेश प्रताप सिंह ने एक ही निशाने में पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला करते हुए कहा, "साहेब ने अपनी सारी दुहाई दे दी लेकिन उनकी पार्टी के एक विधायक ने उनकी नहीं सुनी और नड्डा जी डिंगे हांकते है कि साहेब के कहने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने युद्ध रोक दिया।"

दरअसल पीएम मोदी द्वारा भाजपा के बागी नेता को फोन करके चुनाव न लड़ने की अपील को बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को जबरदस्त तरीके से घेरते हुए चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेने की मांग की।

मामले में युवा कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने भी बीचे 5 नवंबर को ट्वीट करते हुए बागी कृपाल परमार से पीएम मोदी के कथित बातचीत का वीडियो साझा किया और कहा था, "काश प्रधानमंत्री जी, जिनपिंग को भी इस हनक में फ़ोन कर बोलते कि बैठ जाओ, कब्जा छोड़ो, वापस जाओ!"

वहीं हिमाचल में जेपी नड्डा के भाषण को भाजपा द्वारा किये गये ट्वीट को रिट्वीट करते हुए श्रीनिवास बीवी ने 'चल झूठे!!' कहा था। दरअसल भाजपा ने जेपी नड्डा द्वारा हिमाचल में दिये उस भाषण को ट्वीट किया था, जिसमें भाजपा प्रमुख नड्डा जनता के बीच दावा कर रहे हैं कि रूस-यूक्रेन ने पीएम मोदी के फोन करने पर युद्ध को रोक दिया था ताकि भारतीय छात्रों को वहां से निकाला जा सके।

जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा था, "यूक्रेन में 32 हजार हमारे बच्चे फंस गए थे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पुतिन को फोन किया, जेलेंस्की को फोन किया और युद्ध को रुकवाया। यूक्रेन से बच्चों को निकालकर भारत वापस लाया गया।"

हिमाचल चुनाव को लेकर सूबे में सत्ता पर काबिज भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी चल रही है। बीते मंगलवार को भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिमाचल भाजपा को विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का चेहरा आगे रखे जाने पर कहा था कि बकरे की मां कब तक खैर मनाएंगी।

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा हिमाचल में कब तक मोदी जी के चेहरा पर राजनीति करेगी। पता नहीं मोदी जी को महसूस हो रहा है कि नहीं लेकिन उनका खुद का काम नीचे आ रहा है। अगर लोगों को उनके 2014 के भाषण सुना दें तो हमें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।"

टॅग्स :नरेंद्र मोदीजेपी नड्डाBJPकांग्रेसहिमाचल प्रदेश चुनाव 2022
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट