लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास पर आगजनी और तोड़फोड़, अयोध्या पर किताब लिखने का विरोध

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 15, 2021 21:01 IST

डीजीआई (कुमाऊं) नीलेश आनंद ने कहा कि राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास में तोड़फोड़ की है।  हिन्दू संगठनों ने रविवार को कांग्रेस नेता का पुतला फूंका।

नैनीतालः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। इस घटना की जानकारी नेता ने फेसबुक पर शेयर की है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक ‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ को लेकर हंगामा हो रहा है।

डीजीआई (कुमाऊं) नीलेश आनंद ने कहा कि राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास में तोड़फोड़ की है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में कथित रूप से हिंदुत्व और आइएसआइएस जैसे आतंकी संगठनों की तुलना करने पर उपजे विवाद के बीच उनके नैनीताल स्थित घर में सोमवार को तोड़फोड़ और आगजनी किए जाने का मामला सामने आया है।

नैनीताल के नगर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि शुरुआती सूचना के अनुसार, नैनीताल के भवाली पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित कांग्रेस नेता के घर में कुछ लोगों ने घुसकर उसमें लगे शीशों को क्षतिग्रस्त कर दिया और लकड़ी के एक दरवाजे में आग लगा दी। खुर्शीद के इस घर में केवल घर की देखभाल करने वाले लोग ही रहते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भवाली के पुलिस थानाध्यक्ष को मौके पर भेजा गया है।

इस बीच, इस घटना के बारे में कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर वीडियो क्लिप भी साझा किए हैं जिनमें भीड़ कथित तौर पर उनका पुतला फूंकते और उनके खिलाफ नारे लगाते दिख रही है। खुर्शीद ने कहा कि क्या उनका यह कहना अब भी गलत है कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता।

उनके घर पर हुई कथित तोड़फोड़ के बारे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह शर्मनाक है। सलमान खुर्शीद एक ऐसे राजनेता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है और घरेलू मंचों पर हमेशा एक उदारवादी, मध्यमार्गी और देश का समावेशी दृष्टिकोण व्यक्त किया है। हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर का सत्ता में बैठे लोगों को त्याग करना चाहिए।”

हापुड़ : हिन्दुवादी संगठन ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका

कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद द्वारा उनकी पुस्तक में हिन्दुओं की तुलना कथित रूप से बोको हराम और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से किए जाने के विरोध में हिन्दू संगठनों ने रविवार को कांग्रेस नेता का पुतला फूंका।

हिंदू जागरण मंच नगर इकाई की कार्यकारिणी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या नेशनल हुड आवर’ में हिंदुओं की तुलना बोको हराम और आईएसआईएस से किए जाने से नाराज होकर इसके विरोध में पक्का बाग चौपला पर कांग्रेस नेता का पुतला फूंका और नारेबाजी की। मंच ने इस संबंध में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा। विरोध प्रदर्शन का आयोजन हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष टुक्की राम गर्ग के नेतृत्व किया गया था। 

टॅग्स :Salman Khurshidउत्तर प्रदेशकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की