नवाब मलिक का तंज, बीजेपी RSS का राजनैतिक विंग, जो इनका विरोध करता है उसे एंटी-हिन्दू का टैग दिया जाता है'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 10, 2020 09:51 AM2020-02-10T09:51:07+5:302020-02-10T09:51:07+5:30

नवाब मलिक ने एनआरसी को लेकर भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। नवाब मलिक ने कहा, NRC किसी भी कीमत पर हम महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे।

Congress leader nawab malik Says BJP is the political wing of RSS | नवाब मलिक का तंज, बीजेपी RSS का राजनैतिक विंग, जो इनका विरोध करता है उसे एंटी-हिन्दू का टैग दिया जाता है'

नवाब मलिक का तंज, बीजेपी RSS का राजनैतिक विंग, जो इनका विरोध करता है उसे एंटी-हिन्दू का टैग दिया जाता है'

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) पर तंज करते हुए कहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का राजनैतिक विंग है इसको RSS और बीजेपी नकार नहीं सकते। जो बीजेपी का विरोध करता है उसे एंटी-हिन्दू का टैग लगाने का काम किया जाता है। आरएसएस के महासचिव भैय्याजी जोशी ने शनिवार को कहा कि जो भी (भारत में) काम करना चाहता है, उसे हिंदू समुदाय के साथ मिलकर और उनके सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहिए। 

जोशी गोवा पणजी के निकट दोना पावला में ''विश्वगुरु भारत, आरएसएस का दृष्टिकोण'' विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने मराठी में कहा, ''जो भी (भारत में) काम करना चाहता है, उसे हिंदुओं के साथ और उनके कल्याण के लिए काम करना चाहिए। प्राचीन काल से ही हिंदुओं ने भारत के उत्थान और पतन को देखा है। भारत को हिंदू (समुदाय) से अलग करके नहीं देखा जा सकता। हिंदू हमेशा इस देश के केन्द्र में रहे हैं।'' 

नवाब मलिक ने एनआरसी को लेकर भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। नवाब मलिक ने कहा, NRC किसी भी कीमत पर हम महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे। जहां तक सवाल है पत्थर और तलवार की बात करने का, हम गांधीवादी लोग हैं। लेकिन हमारी सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था न बिगड़े।

Web Title: Congress leader nawab malik Says BJP is the political wing of RSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे