सिद्धू का निशाना, बहादुर कब किसी का आसरा एहसान लेते हैं, उसी को कर गुजरते हैं जो मन में ठान लेते हैं

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 3, 2019 03:59 PM2019-06-03T15:59:19+5:302019-06-03T15:59:19+5:30

सिद्धू लगातार ट्वीट कर सीएम पर अटैक कर रहे हैं। वह रोजाना कोई न कोई शायरी ट्वीट करते हैं। रविवार को भी उन्होंने दो शायरी ट्वीट किए, जिसमें बेवफाई, गुनाहों और गुनाहगारों का जिक्र किया। हालांकि सिद्धू ने बगैर किसी का नाम लिए बिना यह ट्वीट किया, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे उनके राजनीतिक करियर को जोड़ रहे हैं।

congress leader Navjot Singh Sidhu again tweeted in shayari on twitter | सिद्धू का निशाना, बहादुर कब किसी का आसरा एहसान लेते हैं, उसी को कर गुजरते हैं जो मन में ठान लेते हैं

चुनाव खत्म होने के बाद भी सिद्धू लगातार ट्वीट कर सीएम पर अटैक कर रहे हैं। 

Highlightsलोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के अंदर उथल-पुथल और मंथन का दौर जारी है।पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच भी टकराव जारी है। 

लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लगातार ट्वीट कर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर हमला कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ सिद्धू की अनबन लगातार आ रही थी। चुनाव खत्म होने के बाद भी सिद्धू लगातार ट्वीट कर सीएम पर अटैक कर रहे हैं। वह रोजाना कोई न कोई शायरी ट्वीट करते हैं। रविवार को भी उन्होंने दो शायरी ट्वीट किए, जिसमें बेवफाई, गुनाहों और गुनाहगारों का जिक्र किया। 

उन्होंने अपनी इस शायरी की आखिरी लाइन में लिखा, 'सितम करते हैं वो, खुदा जाने खता क्या है'। हालांकि सिद्धू ने बगैर किसी का नाम लिए बिना यह ट्वीट किया, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे उनके राजनीतिक करियर को जोड़ रहे हैं।

बहादुर कब किसी का आसरा एहसान लेते हैं,

उसी को कर गुजरते हैं जो मन में ठान लेते हैं|


उन्हें यह फ़िक्र है हरदम नई तर्जे जफ़ा (बेवफ़ाई) क्या है,

हमें भी शौक है कि देखें सितम की इंतहा क्या है,

गुनाहगारो में शामिल हैं गुनाहों से नहीं है वाकिफ,

सितम करते हैं वो, खुदा जाने खता क्या है|


बता दें, लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के अंदर उथल-पुथल और मंथन का दौर जारी है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच भी टकराव जारी है। कैप्टन ने जहां सिद्धू से उनका विभाग छीनने का ऐलान कर दिया है, वहीं सिद्धू ने अपने कामकाज को लेकर सफाई दी है और साथ में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि उनको पार्टी के लोगों से गालियां दिलाई जा रही हैं लेकिन वे इस पर भी चुप हैं।

Web Title: congress leader Navjot Singh Sidhu again tweeted in shayari on twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे