कांग्रेस ने दिल्ली में गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग की
By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:33 IST2021-05-26T22:33:00+5:302021-05-26T22:33:00+5:30

कांग्रेस ने दिल्ली में गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग की
नयी दिल्ली, 26 मई कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल सरकार से आग्रह किया कि वह शहर में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण केंद्र बनाए।
दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार को तत्काल ऐसे टीकाकरण केंद्र बनाने चाहिए क्योंकि 19 मई को केंद्र सरकार की ओर से टीकाकरण संबंधी दिशानिर्देशों में इसको लेकर संशोधन किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को मुंबई का अनुसरण करना चाहिए जहां गर्भवती और बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए अलग टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं।
अमृता ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली में टीके की कमी है, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल टीकों की खरीद को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।