गुजरात की पाठ्यपुस्तकों में कवि मेघानी की जन्मतिथि के मुद्दे पर कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री की आलोचना

By भाषा | Updated: August 28, 2021 20:55 IST2021-08-28T20:55:20+5:302021-08-28T20:55:20+5:30

Congress criticizes CM over issue of date of birth of poet Meghani in Gujarat textbooks | गुजरात की पाठ्यपुस्तकों में कवि मेघानी की जन्मतिथि के मुद्दे पर कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री की आलोचना

गुजरात की पाठ्यपुस्तकों में कवि मेघानी की जन्मतिथि के मुद्दे पर कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री की आलोचना

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को कहा कि गुजरात सरकार प्रसिद्ध कवि झावरचंद मेघानी की जयंती मना रही है लेकिन स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में उनकी जन्मतिथि गलत लिखी है, इस पर सरकार कुछ नहीं कर रही है। कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गांधीनगर में आयोजित सरकारी कार्यक्रम के मुख्य बैनर और आमंत्रण पत्र के आवरण पर मेघानी का चित्र नहीं लगाया जो कि एक “आपराधिक लापरवाही” है। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल हुए थे। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि यह गुजराती कवि का अपमान है जिन्हें देश के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लेने और महात्मा गांधी को पत्र लिखने के लिए जाना जाता है। दोषी ने कहा, “राज्य शिक्षा बोर्ड की कक्षा नौ की गुजराती पाठ्यपुस्तक में “राष्ट्र्रीय शायर” मेघानी की जन्मतिथि गलत लिखी है। पुस्तक के अनुसार, मेघानी का जन्म 17 अगस्त को हुआ था जबकि उनकी असली जन्मतिथि 28 अगस्त है। मुख्य कार्यक्रम के बैनर और आमंत्रण पत्र से उनका चित्र भी गायब था।” दोषी ने कहा कि महान कवि के नाम पर सुर्खियां बटोरने और फोटो खिंचवाने की बजाय रुपाणी सरकार को पाठ्यपुस्तकों में गलती को सुधारना चाहिए। कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा, “यह विवाद गलत है। जो नकारात्मक सोच रखते हैं वह ऐसा ही करेंगे। झावरचंद मेघानी की कविताओं, गीत, पुस्तकों और चित्रों के जरिये उनके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।” मुख्यमंत्री ने आज कवि के गृहनगर चोटिला में ‘मेघानी स्मारक संग्रहालय’ का उद्घाटन किया और गुजरात साहित्य समिति के ‘मेघानी भवन’ का शिलान्यास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress criticizes CM over issue of date of birth of poet Meghani in Gujarat textbooks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे