कांग्रेस महाधिवेशन जयपुर या चंडीगढ़ में होने की संभावना

By शीलेष शर्मा | Updated: December 29, 2020 20:17 IST2020-12-29T20:15:12+5:302020-12-29T20:17:53+5:30

महाअधिवेशन के लिए जो दो स्थान नेतृत्व की प्रत्मिक्ता में शामिल हैं उनमें जयपुर और चंडीगढ़ के नाम है। संभवतः यह अधिवेशन जनवरी के अंत अथवा फरवरी के प्रारम्भ में आयोजित करने के संकेत हैं।

Congress convention is likely to be held in Jaipur or Chandigarh | कांग्रेस महाधिवेशन जयपुर या चंडीगढ़ में होने की संभावना

कांग्रेस महाधिवेशन जयपुर या चंडीगढ़ में होने की संभावना

Highlightsकांग्रेस में नए अध्यक्ष के चयन को लेकर गतिविधियाँ तेज़ हो गयी है। नए अध्यक्ष के चयन की औपचारिकता के लिए एक या दो दिन का महा अधिवेशन बुलाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।  कोलकाता और तिरुपति की तर्ज पर कार्य समिति के सदस्यों का चुनाव कराये जाने की भी संभावना है। 

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चयन को लेकर गतिविधियाँ तेज़ हो गयी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष द्वारा मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व में गठित पार्टी का चुनाव आयोग अधिवेशन से पहले सदस्यता अभियान का काम पूरा कर लेना चाहता है। प्राप्त संकेतों के अनुसार पार्टी का नेतृत्व नए अध्यक्ष के चयन की औपचारिकता के लिए एक या दो दिन का महा अधिवेशन बुलाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।  

महाअधिवेशन के लिए जो दो स्थान नेतृत्व की प्रत्मिक्ता में शामिल हैं उनमें जयपुर और चंडीगढ़ के नाम है। संभवतः यह अधिवेशन जनवरी के अंत अथवा फरवरी के प्रारम्भ में आयोजित करने के संकेत हैं। हांलाकि अभी इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है क्योंकि सरकार ने संसद के बजट अधिवेशन की तारीख़े अभी तक घोषित नहीं की हैं। 

पार्टी चाहती है कि महा अधिवेशन या तो बजट अधिवेशन से पहले बुलाये जाए अथवा उसके बाद।   इस महा अधिवेशन में जहाँ औपचारिक रूप से अध्यक्ष का चयन होगा वहीँ दूसरी ओर कोलकाता और तिरुपति की तर्ज पर कार्य समिति के सदस्यों का चुनाव कराये जाने की भी संभावना है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ग्रुप 23 के नेता लगातार नेतृत्व पर दबाब बना रहे है कि कार्य समिति के सदस्यों का पार्टी नेतृत्व विधिवत चुनाव कराये।

Web Title: Congress convention is likely to be held in Jaipur or Chandigarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे