कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कई समितियों का गठन किया
By भाषा | Updated: September 23, 2021 20:17 IST2021-09-23T20:17:37+5:302021-09-23T20:17:37+5:30

कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कई समितियों का गठन किया
नयी दिल्ली, 23 सितंबर कांग्रेस ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को चुनाव अभियान समिति और घोषणापत्र समिति समेत कई समितियों का गठन किया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव अभियान समिति, घोषणापत्र समिति, प्रचार समिति और चुनाव समन्वय समिति के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
गोवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुईजिन्हो फलेरियो की अध्यक्षता में चुनाव समन्वय समिति का गठन किया है। इस समिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम भी शामिल हैं जो गोवा में चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी हैं।
एलेक्सियो लॉरेंको की अगुवाई में चुनाव अभियान समिति, रमाकांत खलफ की अध्यक्षता में घोषणापत्र समिति और चंद्रकांत चोडानकर की अध्यक्षता में प्रचार समिति का गठन किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।