लाइव न्यूज़ :

आबकारी मामले में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर हमलावर हुई कांग्रेस, मांगा इस्तीफा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 23, 2022 19:35 IST

दिल्ली कांग्रेस ने आप सरकार की नई आबकारी नीति के मामले में फंसी आप सरकार के खिलाफ हमलावर रूख अपनाते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोसिया के इस्तीफा की मांग की है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली कांग्रेस ने उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा आबकारी नीति पर सवाल उठाये जाने को समर्थन दिया है कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोसिया से मांगा इस्तीफा कांग्रेस ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और नैतिकता की दी दुहाई

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू करके फंसी आम आदमी पार्टी सरकार इस समय भारी संकट में चल रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई आबकारी नीति में घोटाले का संदेह जताते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो से मामले की जांच कराने की अनुशंसा कर दी है। इस मामले में सीधे कौर पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फंसते नजर आ रहे हैं।

इसी मामले में दिल्ली कांग्रेस ने शनिवार को हमलावर रूख अपनाते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोसिया को केजरीवाल सरकार से इस्तीफा देने की मांग कर दी है। कांग्रेस ने दिल्ली के उपराज्यपाल के आरोपों पर मुहर लहाते हुए केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति, 2021-22 में कथित तौर पर हुए नियमों के उल्लंघन को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और उनसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार की अगुवाई में कई नेता और कार्यकर्ता ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें भ्रष्ट बताया।

कांग्रेस का आरोप था कि ईमानदारी की दुहाई देकर सत्ता हासिल करने वाली केजरीवाल की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है और इसके लिए सीधे तौर पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया जिम्मेदार हैं।

आप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने बीते जून में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें आप सरकार के द्वारा हो रहे “भ्रष्टाचार” की जांच की मांग की गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा, "जनता से सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता और दिल्ली का सबसे सच यह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। केजरीवाल सरकार ने संशोधित शराब नीति के कार्यान्वयन ने सभी मानदंडों और नियमों का उल्लंघन किया है।"

मालूम हो कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की ओर से लागू की गई नई आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इस मामले में दिल्ली के राज्यपाल खुद शिकायतकर्ता बने हैं। आरोप है कि दिल्ली सरकार ने आबकारी के लिए जो निविदा जारी की है, उसमें "शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ" प्रदान करने के लिए "जानबूझकर चूक" की गई है।

वहीं इस पूरे मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनके आरोपों को झूठ से प्रेरित बताया है। सीएम केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि वो मनीष सिसोदिया को बीते 20 सालों से जानते हैं, वो कट्टर इमानदार हैं।

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया को मोदी सरकार "फर्जी" मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है, जैसे सत्येंद्र जैन को फंसाया गया है। जैन जेल में हैं और हो सकता है अब मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जाए। लेकिन आम आदमी पार्टी गिरफ्तारी और जेल से डरने वाली नहीं है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :मनीष सिसोदियाअरविंद केजरीवालDelhi Congressएलजी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई