ईंधन की कीमतों में वृद्धि के लिये कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला

By भाषा | Updated: March 14, 2021 22:25 IST2021-03-14T22:25:26+5:302021-03-14T22:25:26+5:30

Congress attacked BJP for increasing fuel prices | ईंधन की कीमतों में वृद्धि के लिये कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला

ईंधन की कीमतों में वृद्धि के लिये कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला

जम्मू, 14 मार्च जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने रविवार को भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में हुयी ‘‘बेतहाशा’’ बढोतरी के लिये आड़े हाथों लेते हुये आरोप लगाया कि इस सरकार की गलत नीतियों ने लोगों के कष्ट को बढ़ा दिया है।

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने कठुआ जिले के दयालचक में पेट्रोल, डीजल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुयी बढोतरी के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन रैली की अगुवाई की ।

कांग्रेस लोगों को राहत देने के लिये डीजल एवं पेट्रोल पर लगाये गये करों में कटौती करने की मांग कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि महामारी के साथ इस अनियंत्रित महंगायी तथा सरकार की गलत नीतियों ने लोगों के कष्ट को बढ़ा दिया है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों ने सीधे आम लोगों को प्रभावित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress attacked BJP for increasing fuel prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे