कांग्रेस ने सैफ अली नकवी को उप्र इकाई का महासचिव नियुक्त किया
By भाषा | Updated: December 11, 2020 19:52 IST2020-12-11T19:52:03+5:302020-12-11T19:52:03+5:30

कांग्रेस ने सैफ अली नकवी को उप्र इकाई का महासचिव नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर कांग्रेस ने शुक्रवार को सैल अली नकवी को अपनी उत्तर प्रदेश इकाई का महासचिव और ज्ञानेश शुक्ला एवं अभिमन्यु सिंह को सचिव नियुक्त किया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से नकवी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और शुक्ला एवं सिंह को सचिव बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव बनाए गए सैफ अली नकवी पूर्व सांसद जफर अली नकवी के पुत्र हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।