तमिलनाडु चुनाव के लिए कांग्रेस ने की चार और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
By भाषा | Updated: March 17, 2021 00:05 IST2021-03-17T00:05:00+5:302021-03-17T00:05:00+5:30

तमिलनाडु चुनाव के लिए कांग्रेस ने की चार और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
नयी दिल्ली/चेन्नई, 16 मार्च तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को चार और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
इसके साथ ही द्रमुक नीत पंथनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन में कांग्रेस को आवंटित सभी 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी ने कोलचेल से जे जी प्रिंस और विलवनकोड से एस विजयधारानी को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने वेलचरी और मयिलादुतुरै से भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।