कांग्रेस और वाममोर्चा की वार्ता रहेगी जारी, सीटों के बंटवारे पर मतभेद सुलझाये जायेंगे: चौधरी

By भाषा | Updated: February 7, 2021 23:05 IST2021-02-07T23:05:47+5:302021-02-07T23:05:47+5:30

Congress and Left Front talks will continue, differences will be resolved on seat sharing: Chaudhary | कांग्रेस और वाममोर्चा की वार्ता रहेगी जारी, सीटों के बंटवारे पर मतभेद सुलझाये जायेंगे: चौधरी

कांग्रेस और वाममोर्चा की वार्ता रहेगी जारी, सीटों के बंटवारे पर मतभेद सुलझाये जायेंगे: चौधरी

कोलकाता, सात फरवरी कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर सभी मतभेदों को हल करने के लिए वाममोर्चा के साथ वार्ता जारी रखेगी।

चौधरी ने दिन में तीसरे दौर की बातचीत पूरी होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दोनों पक्षों ने चर्चा के दौरान अहम प्रगति की है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई त्वरित-समाधान नहीं हो सकता। हमारी बातचीत काफी आगे पहुंची है। दोनों पक्षों ने चर्चा में हिस्सा लिया, लेकिन दोनों की अपनी समझ एवं आकलन है। आशा है कि इस संवाद के पूरा हो जाने के बाद हम शीघ्र ही बयान भी जारी करेंगे।’’

माकपा नेता और वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा, ‘‘ बहुत सारी सीटों पर सकारात्मक भावना से चर्चा हुई।’’

कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच 28 जनवरी को 193 सीटों के लिए समझौता हुआ था जिसके अनुसार वाममोर्चा 101 सीटों पर और कांग्रेस 92 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी।

रविवार को तीसरे दौर की बातचीत बाकी 101 सीटों के लिए हुई।

सूत्रों का कहना है कि फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की अपनी नयी पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के वास्ते 44 सीटों की मांग से नया मोड़ आ गया है। दोनों ही पार्टियां आईएसएफ से चर्चा कर रही है।

राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress and Left Front talks will continue, differences will be resolved on seat sharing: Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे