दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने दी इफ्तार पार्टी, सबको बुलाया लेकिन कोई नहीं गया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 5, 2018 09:27 IST2018-06-05T09:27:04+5:302018-06-05T09:27:04+5:30

दिल्ली के सीएम अरविंद  केजरीवाल ने सोमवार (4 जून) को इफ्तार पार्टी दी थी, लेकिन कई दिग्गज इस पार्टी से नदारत दिखे।

Congress and bjp leaders, Delhi babus skip CM Kejriwal's Iftar party | दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने दी इफ्तार पार्टी, सबको बुलाया लेकिन कोई नहीं गया

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने दी इफ्तार पार्टी, सबको बुलाया लेकिन कोई नहीं गया

नई दिल्ली, 5 जून: दिल्ली के सीएम अरविंद  केजरीवाल ने सोमवार (4 जून) को इफ्तार पार्टी दी थी, लेकिन कई दिग्गज इस पार्टी से नदारत दिखे। इसमें विपक्षी नेताओं, नौकरशाहों से लेकर केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों तक को न्योता था। हालांकि, इनमें से कोई नहीं पहुंचा।चाणक्यपुरी क्षेत्र के पालिका सर्विसेज ऑफि सर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित पार्टी फीकी रही क्योंकि उप-राज्यपाल अनिल बैजल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित कई जाने माने लोग इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

दिल्ली: BJP में शामिल हो सकते हैं पूर्व AAP नेता कपिल मिश्रा, बोले- कौरव एक साथ हैं तो पांडव जरूर इकट्ठा होंगे

इफ्तार के इंतजाम

इस पार्टी के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से खास इंतजाम पूरे थे। इतना ही नहीं सजावट का ख्याल रखा गया था और शाकाहारी व मांसाहारी, दोनों तरह के पकवानों का इंतजाम भी था। ये पार्टी शाम 7 बजे से लेकर 8 बजे तक चली। आप की ओर से सभी को ‘प्रोटोकॉल के मुताबिक’ न्योता भेजा था। प्रोटोकॉल के तहत उप राष्ट्रपति, लेफ्टिनेंट गवर्नर, विपक्ष के नेता, सभी पार्टियों के विधायक, सांसद और राजनयिक आते हैं। इस पार्टी में आप नेताओं के अलावा आतिशी मार्लेना और दिलीप पांडे कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

इन्होंने बनाई दूरी

कांग्रेस और बीजेपी की ओऱ से कोई भी बड़ा नेता इस इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचा। खबर के अनुसार लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल राष्ट्रपति भवन में आयोजित गर्वनरों और लेफ्टिनेंट गवर्नरों की कॉन्फ्रेंस में गए थे। इतना ही नहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता भी यहां नहीं पहुंचे थे। वहीं, खबरों की मानें तो मुख्य सचिव अंशु प्रकाश तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। कई 'आप’ विधायक भी इसमें उपस्थित नहीं हुए।

 2019 में मोदी को मात देने के लिए क्या गठबंधन कर सकते हैं AAP और कांग्रेस, इन फॉर्मूलों की है चर्चा

दिखा वीआईपी कल्चर

केजरीवाल की इफ्तार में खास लोगों के लिए विशेष तौर पर एक वीआइपी हिस्सा तैयार किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री व मंत्रियों के अलावा चुनिंदा लोगों को ही बैठने के लिए जगह थी। आमजनों के लिए अलग जगह बनाई गई थी। 
 

Web Title: Congress and bjp leaders, Delhi babus skip CM Kejriwal's Iftar party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे