लखनऊ के पुलिस विभाग के 11 कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी

By भाषा | Updated: November 25, 2020 00:00 IST2020-11-25T00:00:46+5:302020-11-25T00:00:46+5:30

Compulsory retirement given to 11 personnel of Lucknow Police Department | लखनऊ के पुलिस विभाग के 11 कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी

लखनऊ के पुलिस विभाग के 11 कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी

लखनऊ, 24 नवंबर पुलिस आयुक्तालय, लखनऊ के अन्तर्गत नियुक्त विभाग के 11 पुलिस कर्मियों को मंगलवार को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी ।

पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक अराजपत्रित ऐसे कर्मी, जो 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष या 50 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हैं तथा उनकी कार्यदक्षता पुलिस विभाग की संस्कृति के अनुकूल नही है, उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति स्वीकृत की गयी है ।

बयान के अनुसार, इस प्रक्रिया के लिये गठित समिति की संस्तुति के आधार पर तीन उप निरीक्षक, सात आरक्षी और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को मंगलवार को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Compulsory retirement given to 11 personnel of Lucknow Police Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे