'सीमा पर तैनात जवानों के लिए सुविधाजनक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध'

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:11 IST2021-12-15T21:11:04+5:302021-12-15T21:11:04+5:30

'Committed to provide convenient infrastructure for border jawans' | 'सीमा पर तैनात जवानों के लिए सुविधाजनक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध'

'सीमा पर तैनात जवानों के लिए सुविधाजनक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध'

जम्मू, 15 दिसंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी.के. बूरा ने बुधवार को कहा कि बल सीमा पर तैनात अपने कर्मियों को सुविधाजनक बुनियादी ढांचा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बूरा यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आर एस पुरा सेक्टर में बीएसएफ महिला कर्मियों के बैरक और अन्य आवासीय बुनियादी ढांचे का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

बूरा ने कहा, ''बीएसएफ जम्मू, अग्रिम सीमा चौकियों पर अपने सैनिकों को सुविधाजनक बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इन इमारतों का निर्माण समय सीमा के भीतर किया गया है।''

उन्होंने कहा, ''यह सीमा पर सख्त ड्यूटी कर रहे बीएसएफ के जवानों की संतुष्टि और उनके आराम को बढ़ाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Committed to provide convenient infrastructure for border jawans'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे