पुणे में कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान 12 अक्टूबर से फिर खुलेंगे
By भाषा | Updated: October 9, 2021 20:56 IST2021-10-09T20:56:31+5:302021-10-09T20:56:31+5:30

पुणे में कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान 12 अक्टूबर से फिर खुलेंगे
पुणे, नौ अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे शहर में प्रशासन ने शनिवार को अपने संशोधित आदेश में कहा कि कॉलेज, कोचिंग और प्रशिक्षण संस्थान 12 अक्टूबर से फिर से खोले जाएंगे।
इससे पहले, पुणे नगर निगम ने शुक्रवार को जारी अपने आदेश में कहा था कि कॉलेजों में 11 अक्टूबर से छात्रों को कक्षा में उपस्थित होकर पढ़ाई करने की अनुमति रहेगी। हालांकि, कक्षा में वही छात्र और कर्मचारी कॉलेज में जा सकते हैं जिन्हें कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं।
पुणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र बिनवाडे ने संशोधित आदेश में कहा कि सभी कॉलेज, कोचिंग और प्रशिक्षण संस्थान 12 अक्टूबर से फिर से खोले जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।