कोयला परियोजना: ममता बनर्जी ने प्रभावित होने वाले लोगों के लिए 10 हजार करोड़ मुआवजा पैकेज की घोषणा की
By भाषा | Updated: November 9, 2021 17:08 IST2021-11-09T17:08:46+5:302021-11-09T17:08:46+5:30

कोयला परियोजना: ममता बनर्जी ने प्रभावित होने वाले लोगों के लिए 10 हजार करोड़ मुआवजा पैकेज की घोषणा की
कोलकाता, नौ नवंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले में देवचा-पचामी कोयला खदान परियोजना के कारण विस्थापित या प्रभावित होने वाले लोगों के लिये 10 हजार करोड़ रुपये के मुआवजा पैकेज की घोषणा मंगलवार को की।
कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला ब्लॉक ‘देवचा पचामी हरिसिंघा दीवानगंज’ पश्चिम बंगाल को आवंटित किया था।
बनर्जी ने विधानसभा में कहा, “हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो सिंगूर में हुआ (कार परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण।) हम एक सरकारी जमीन पर परियोजना की शुरुआत करेंगे। हमारी सरकार जनता के लिए है। हम बलपूर्वक काम करने में विश्वास नहीं रखते।” बनर्जी ने कहा कि खनन परियोजना से बीरभूम और पड़ोसी जिलों में एक लाख रोजगार पैदा हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, “अपना घर या जमीन देने वाले हर परिवार के एक सदस्य को पुलिस बल में जूनियर कांस्टेबल की नौकरी दी जाएगी। सरकार ने परियोजना से प्रभावित होने वाले लोगों को 10 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि मजदूरों को भी इस पैकेज से बकाया राशि दी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।