लाइव न्यूज़ :

Assembly Election 2023: सीएम योगी तेलंगाना से शुरू करेंगे भाजपा के लिए चुनावी प्रचार, सनातन का जिक्र करते हुए करेंगे विपक्ष पर हमला

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 17, 2023 18:28 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में जल्द ही प्रचार की कमान संभाल सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी आदित्यनाथ जल्द ही विधानसभा चुनावों में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान संभाल सकते हैंसीएम योगी इस माह के आखिरी सप्ताह में सबसे पहले तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने जाएंगेसीएम योगी अपनी चुनावी सभाओं में सनातन का मुद्दा उठाते हुए विपक्षी पर करेंगे हमला

लखनऊ: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में वैसे तो अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही कमान संभाल रहे हैं परन्तु जल्दी ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन राज्यों चुनाव प्रचार करते दिखेंगे।

सीएम योगी का पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए कार्यक्रम करीब -करीब तय हो गया है। भाजपा के सीनियर नेताओं के अनुसार सीएम योगी इस माह के आखिरी सप्ताह में सबसे पहले तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने जाएंगे।

इस राज्य में सीएम योगी 26 और 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे और सनातन के मुद्दे को उठाते हुए विपक्षी दलों के जाति वाले वार को जवाब देंगे।

जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है, उन सभी राज्यों में अभी तक भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ही चुनाव प्रचार की बागडोर को संभाले हुए आगे दिख रहा हैं। इस कारण से इन राज्यों में जीत-हार दोनों ही स्थितियों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिया जा रहा है सिर्फ मध्य प्रदेश ही एक ऐसा राज्य हैं, जहां भाजपा के स्थानीय नेता खास कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव की कमान संभालते दिख रहे हैं।

अब जल्दी ही सीएम योगी भी इन पांचों राज्यों में चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे यानी मोदी, शाह और योगी की तिकड़ी इन राज्यों में विपक्षी दलों की चुनावी रणनीति को नाकाम करने में जुटेगी।

भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी की ओर से प्रचार का जो प्लान तैयार किया गया है, उसमें सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी भूमिका तय की गई है। उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के इलाकों में तो वैसे भी सीएम योगी की अहम भूमिका रहनी थी, लेकिन अब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी उनकी सबसे ज्यादा चुनावी सभाएं तय की जा रही है।

तेलंगाना में भी उनकी कई रैलियों का आयोजन करने की तैयारी की गई है। यह सारी कवायद पांचों राज्यों के भाजपा प्रत्याशियों की तरफ से सीएम योगी को चुनाव प्रचार के लिए भेजे जाने की मांग को लेकर की जा रही है। पार्टी के नेताओं के अनुसार, सीएम योगी को पांचों राज्यों में चुनाव प्रचार के भेजने के लिए उनकी तय हुए कार्यक्रम में फेरबदल किया जा रहा है। जिसके चलते सीएम योगी की 26 अक्टूबर को वारंगल पूर्व और वर्धनपेट विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित हुई  जनसभाओं के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया जाएगा।

जबकि 31 अक्टूबर को सीएम योगी तेलंगाना के लाल बहादुर नगर और मुधोल विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस राज्य में वह कई बड़ी रैलियों को भी संभोधित करेंगे। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन तीन नवंबर से शुरू होगा और मतदान 30 नवंबर को होगा। जबकि सीएम योगी का चुनावी प्रचार इसके पहले ही इस राज्य में शुरू हो जाएगा।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से जातिगत राजनीति के समर को उफान दिया जा रहा है। इन सभी राज्यों में भाजपा को घेरने के लिए पूरा विपक्ष जाति के मुद्दे पर लगातार सवाल उठा रहा है। ऐसे में भाजपा की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ सनातन के सहारे विपक्ष के जातीय जनगणना के मुद्दे पर वार करेंगे। इसके संकेत उन्होंने दिए भी हैं।

बीते बीस दिनों से वह सनातन को अपने सियासी तप के केंद्र में रखते हुए सार्वजनिक मंच से मुखर होकर बोल रहे हैं। वह जाति के जवाब में सनातन की बात कर रहे हैं। वह कहते हैं कि सनातन में सब बराबर हैं। सनातन ही भारत की मूल शक्ति है। सनातन के नाम पर योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ यूपी या भारत को नहीं बल्कि विश्व को संदेश दे दिया है।

इजराइल-फिलिस्तीन के युद्ध के बीच जब सारी दुनिया की नजर भारत पर है। तब योगी रोहतक में नाथ सम्प्रदाय के एक कार्यक्रम में यह कहा कि विश्व-शांति की गारंटी केवल सनातन धर्म और भारत ही हो सकता है। भारत की संत-शक्ति कभी पलायन का रास्ता नहीं अपनाती है, चुनौतियों से जूझने का जज्बा रखती है। अब पांच राज्यों में चुनाव प्रचार करते हुए भी सीएम योगी सनातन का जिक्र करते हुए विपक्ष को अपने निशाने पर रखेंगे। उसकी जाति की राजनीति पर वार करेंगे।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2023योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशनरेंद्र मोदीअमित शाहBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो