लाइव न्यूज़ :

सत्ता में आने के बाद CM योगी के वे बड़े फैसले जिन्होंने बटोरी सुर्खियां

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 21, 2017 18:43 IST

19 मार्च को प्रदेश के नवनिवर्चित सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Open in App

इसी साल यूपी में विधानसभा चुनाव हुए और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई। 19 मार्च को प्रदेश के नवनिवर्चित सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसके बाद यूपी राजनीति का पूरा रुख बदल गया। योगी ने सरकार में आते ही कई ऐसे फैसले लिए जिन्होंने विपक्ष के साथ जनता को भी आश्चर्य में डाल दिया। आइए नजर डालते हैं योगी सरकार के उन फैसलों के बार में जिन्होंने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। 

बूचड़खानों पर रोक

सरकार बनते ही योगी के जिस फैसले ने सुर्खियां बटोरी वो थी अवैध बूचड़खानों पर रोक।  गोरक्षा को लेकर योगी सरकार ने आते ही अवैध बूचड़खानों पर ताले लटका दिए, जिसके चलते कई मीट व्यापारियों का उनसे रोजगार चला गया। सरकार के इस फैसले का दुरुपयोग भी हुआ और जमकर विरोध भी किया गया।

एंटी रोमियो स्क्वॉड

लड़कियों की सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने सरकार में आते ही इस पर एक्शन लिया। योगी सरकार ने स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं पर कमेंट, छेड़खानी करने वालों के खिलाफ बड़े ही जोर-शोर से (एंटी रोमियो स्क्वॉड) अभियान चलाया गया था। इसके चलते कई जगह तो पुलिसकर्मियों ने प्रेमी जोड़ों को परेशान करना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में शासन की ओर से साफ किया गया कि कोई अपनी मर्जी से कहीं घूमता है तो कार्यवाही नहीं होगी, लेकिन इस एक्शन के कारण कई निर्दोषों को इसका भुगतान करना पड़ा है।

परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी की रद्द

योगी सरकार ने परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी रद्द करके सभी को हैरत में डाला था। सरकार के इस फैसले जमकर विरोध किया। सरकार ने ये फैसला डॉ. भीमराव अंबेडकर की छुट्टी रद्द करके किया। हालांकि बाद में योगी आदित्यनाथ ने सफाई देते हुए कहा कि महापुरुषों का दिन छोटा नहीं बड़ा होना चाहिए। छुट्टी रद्द करने पर योगी आदित्यनाथ बोले कि छुट्टी के चलते बच्चे महापुरुषों के योगदान को भूल जाते हैं। स्कूलों और सरकारी ऑफि‍स में आज के दिन महापुरुषों के योगदान पर चर्चा होनी चाहिए। इसके बाद यूपी में कई छुट्टियों को रद्द कर दिया गया।

नीली और लाल बत्ती भी हुई गायब

पीएम मोदी के लाल बत्ती पर रोक लगाने के फैसले को योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 10 दिन पहले ही लागू कर दिया। उन्होंने अपनी सरकार के किसी भी मंत्री को नीली बत्ती के प्रयोग ना करने के निर्देश दिए थे। यानी प्रशासनिक अधिकारी भी नीली बत्ती नहीं लगा पाएंगे।  उन्होंने केंद्र के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा भी था कि लालबत्ती हटाने के केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का हम स्वागत करते हैं। 

31 दिसंबर तक शौच मुक्त करने का ऐलान

योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को बल देने का काम किया। इसके लिए 31 दिसंबर तक तीस जिले खुले में शौच से मुक्त का आदेश दिया गया। यूपी के कई शहरों और जिलों को इस अभियान के तहत शौच मुक्त किया गया है। इस योजना को लागू करने के लिए उन्होंने मंत्रियों को 31 दिसंबर तक का ही समय दिया था।

गरीब मुस्लिम लड़कियों की शादी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने ऊपर लगे सांप्रदायिकता के दाग को भी हटाने की कोशिश में है। इसके लिए उन्होंने सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए सद्भावना मंडप योजना और गरीब मुस्लिम लड़कियों की शादी में मदद का ऐलान किया है।   

बसों और स्कूल को भगवा रंग में रंगना

योगी सरकार ने सत्ता में आने के कुछ ही महीने बाद स्कूलों और सरकारी बसों पर भगवा रंग करवाना शुरू कर दिया। स्कूलों को भगवा रंग में रंगने को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ था। विवाद को देखते हुए अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि ये गांव में स्थानीय प्रतिनिधियों के प्रतिवेदन पर किया गया है। इसी कड़ी में राज्य के सौ प्राइमरी स्कूलों को भगवामय कर दिया गया था। योगी के इस फैसले की जमकरआलोचना भी हुई थी। 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथइयर एंडर 2017सीएम योगी के फैसले
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतयूपी में अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, शासन ने सभी विभागों को दिया निर्देश, सपा ने जताई आपत्ति

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई