सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर बड़ा हमला, कहा "पिछली सरकार करती थी सरकारी खजाने में डकैती"

By रुस्तम राणा | Published: December 20, 2021 02:58 PM2021-12-20T14:58:54+5:302021-12-20T15:02:36+5:30

सीएम ने कहा, पिछली सरकार सरकारी खजाने में डकैती डालने का काम करती थी। शासन की योजनाओं को सिर्फ अपने चहेतों को दिया जाता था। गरीब व किसान तो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहते थे।

cm yogi adityanath slams previous govt over developments | सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर बड़ा हमला, कहा "पिछली सरकार करती थी सरकारी खजाने में डकैती"

सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश

Highlightsसीएम योगी ने कहा पिछली सरकारों की सोच संकुचित थीकहा- पिछली सरकार सरकारी खजाने में करती थी डकैती

जौनपुर: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए सभी सियासी दलों ने चुनावी ताल ठोक दी है। जहां विपक्षी दल राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं तो सत्ता में काबिज बीजेपी की योगी सरकार दनादन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास फिर उनका उद्घाटन कर रही है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के मछली शहर में 2,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया। सीएम ने कहा, पिछली सरकार सरकारी खजाने में डकैती डालने का काम करती थी। शासन की योजनाओं को सिर्फ अपने चहेतों को दिया जाता था। गरीब व किसान तो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहते थे। लेकिन भाजपा सरकार में आज हर गरीब व किसान को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, "बड़ी भूमिका के लिए बड़ा विज़न चाहिए। पिछली सरकारों की सोच संकुचित थी इसलिए वो अपने परिवार तक सीमित थे।" सीएम योगी ने राज्य की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछली सरकार श्रमिकों का सम्मान नहीं करती थी क्योंकि उनको गरीबों की चिंता नहीं थी। इस समय श्रमिक, किसान, युवा और हर एक तबके के लोगों को सम्मान देते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। 

सूबे के मुखिया ने माफिया राज के खिलाफ कहा कि यहां विकास से संबंधित बड़ी-बड़ी परियोजनाएं बनाई जाएंगी और उसे रोज़गार के साथ जोड़ने का काम भी होगा। पेशेवर गुंडों के खिलाफ एक तरफ बुलडोजर सड़क बनाने का काम करेगा और दूसरी तरफ उन माफियाओं की छाती पर चढ़ाने का काम भी करेगा। सीएम ने आगे कहा कि उनकी सरकार रहते अब तक साढ़े चार साल में कोई दंगा प्रदेश में नहीं हुआ है और यही नया यूपी है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ जौनपुर में 1,538 करोड़ रुपये की लागत के कुल 86 कि.मी. लम्बे तीन राष्ट्रीय राजमार्गों एवं 348 अन्य विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का सोमवार को आयोजन किया गया था।

Web Title: cm yogi adityanath slams previous govt over developments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे