Watch: "देर न करे कांग्रेस....अगर विपक्षी एकजुटता हुई तो 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी भाजपा....," CPI-ML के राष्ट्रीय कनवेंशन में बोले सीएम नीतीश कुमार
By आजाद खान | Updated: February 18, 2023 16:52 IST2023-02-18T13:30:33+5:302023-02-18T16:52:39+5:30
भाकपा माले के राष्ट्रीय कनवेंशन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि "हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए।"

फोटो सोर्स: ANI
पटना: देश में होने वाले अगले आम चुनाव और भाजपा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पटना में आयोजित भाकपा माले के राष्ट्रीय कनवेंशन में बोलते हुए विपक्ष की एकता की बात कही है और इसके लिए कांग्रेस को जल्द से जल्द सामने आने को कहा है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस को चाहिए कि वह भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करे और सामने आए ताकि सभी विपक्ष मिलकर एक फैसला ले सके जिससे भाजपा को हराया जा सके।
क्या कहा सीएम नीतीश कुमार ने
भाकपा माले के राष्ट्रीय कनवेंशन में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि "हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए।"
#WATCH | I want you people (Congress) to take a quick decision. If they take my suggestion & fight together, they (BJP) will go below 100 seats, but if they don't take my suggestion, you know what will happen: Bihar CM Nitish Kumar at 11th General Convention of CPI-M, Patna pic.twitter.com/StbAEOjgWE
— ANI (@ANI) February 18, 2023
कन्वेंशन में क्या बोले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बोलते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि "आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को बिगाड़ा जाएगा या जेल भेजा जाएगा और अगर आप भाजपा के साथ रहोगे तो आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे।"
इस पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने आगे कहा है कि "बीजेपी के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं।"