पंजाब सरकारः कोई रिश्वत मांगे तो 9501200200 पर ऑडियो या वीडियो भेजे, भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी, मंत्री या विधायक को भी नहीं छोड़ेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2022 06:58 PM2022-03-23T18:58:17+5:302022-03-23T18:59:35+5:30

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

cm bhagwant mann If someone asks bribe send audio or video to 9501200200 Anti-corruption helpline number released Punjab Government | पंजाब सरकारः कोई रिश्वत मांगे तो 9501200200 पर ऑडियो या वीडियो भेजे, भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी, मंत्री या विधायक को भी नहीं छोड़ेंगे

दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, फिर चाहे वो अधिकारी, हमारे मंत्री या विधायक हों।

Highlightsप्रधानमंत्री ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी थी।पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 में से 92 सीट पर जीत मिली है।कोई भी अगर रिश्वत मांगता है, तो उसका वीडियो इस नंबर पर भेजें।

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जहां लोग रिश्वत मांगने वाले और अन्य कदाचार में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों से संबंधित वीडियो साझा कर सकते हैं। मान ने शहीद दिवस के अवसर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया और इसे ''एंटी करप्शन एक्शन लाइन'' करार दिया।

मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ''मैंने आपसे वादा किया था कि 23 मार्च को एक फोन नंबर जारी करूंगा, जो 'एंटी करप्शन एक्शन लाइन' कहलाएगा। यह नंबर है- 9501200200।'' उन्होंने जनता से कहा कि कोई भी अगर रिश्वत मांगता है, तो उसका वीडियो इस नंबर पर भेजें।

मान ने कहा, ''हमारे कर्मचारी वीडियो की पड़ताल करेंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, फिर चाहे वो अधिकारी, हमारे मंत्री या विधायक हों।'' मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इस नंबर पर केवल भ्रष्टाचार से संबंधित वीडियो साझा करें। मान ने कहा, ''इस अभियान में मुझे तीन करोड़ पंजाबियों के साथ की जरूरत है। अगर आप समर्थन करते हैं तो हम एक महीने में पंजाब को भ्रष्टाचार-मुक्त राज्य बना देंगे।'' 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रधानमंत्री से 24 मार्च को करेंगे मुलाकात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में बृहस्पतिवार को मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद मान की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात होगी।

उन्होंने बताया कि मान प्रधानमंत्री मोदी से बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे मुलाकात करेंगे। मान ने ट्वीट किया,‘‘ पंजाब के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद मैंने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करने और पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वक्त मांगा है।’’

Web Title: cm bhagwant mann If someone asks bribe send audio or video to 9501200200 Anti-corruption helpline number released Punjab Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे